गाड़ी के सामने आया सांड़ तो Video शेयर कर बोले अखिलेश- बड़ा कठिन है UP में सफर... 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी ने भी 100 का आंकड़ा पार कर गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे.

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी ने भी 100 का आंकड़ा पार कर गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
akhilesh yadav

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव( Photo Credit : File Photo)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी ने भी 100 का आंकड़ा पार कर गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे. इस बीच रास्ते में उनकी गाड़ी के सामने सांड़ आ गया. अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि सफर में सांड़ तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो

Advertisment

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सीतापुर पहुंचे थे. उनकी गाड़ियों का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी कार के सामने एक सांड आ गया. इस दौरान एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. अखिलेश यादव ने ट्विटर में ये वीडियो शेयर कर तंज कसा है. 

सीतापुर में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है. समाजवादी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के संघर्ष और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी घटी है, हमारी सीटें और मतदान प्रतिशत बढ़ा है.

Source : News Nation Bureau

Viral Video Akhilesh Yadav Samajwadi Party up-election up-assembly-election-2022 UP sitapur bull Akhilesh Yadav car front came bull
      
Advertisment