शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले अखिलेश, चाचा को क्यों नहीं लिया जा रहा?

समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने अपने चाचा शिवपाल यादव(Shivpal Yadav)  के भाजपा (BJP)  में शामिल होने की अटकलों को लेकर बड़ा बयान दे डाला

author-image
Mohit Saxena
New Update
akhilesh

Akhilesh Yadav ( Photo Credit : ani)

समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने अपने चाचा शिवपाल यादव(Shivpal Yadav)  के भाजपा (BJP)  में शामिल होने की अटकलों को लेकर बड़ा बयान दे डाला. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के नतीजों के बाद से ही अखिलेश से नाराज बताए जा रहे शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरें चर्चा में हैं. इस बीच मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने अपने चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि भाजपा हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर  क्यों कर रही है. चाचा को तुरंत पार्टी अपने में ले ले. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है, मगर भाजपा ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है. भाजपा के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं. आप खुद सोचें, भाजपा के लोग देरी क्यों कर रहे हैं. आपको सोचना चाहिए कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है.’

Advertisment

गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने सपा के साइकिल चुनाव चिह्न चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव परिणामों के बाद इस मामले पर उन्होंने सपा में खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस किया और भाजपा से उनकी करीबियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने और फिर इसके बाद ट्विटर पर उन्हें और पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो करने के बाद से भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.

वहीं आजकल आजम खान (Ajam Khan) का मामला भी अखिलेश यादव को खासा परेशान कर रहा है. आजम खान को लेकर सवाल पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा जेल में बंद विधायक आजम खान के संग खड़ी है. उन्होंने कहा, ‘आश्चर्य है कि जो अब खुद को आजम खान के हितैषी के रूप में दिखा रहे हैं, वे लोग उस समय कहां थे, जब भाजपा और कांग्रेस उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित मामले दर्ज कर रही थी.’

 

HIGHLIGHTS

  • कहा, भाजपा के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं
  • अखिलेश यादव ने कहा, मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है

 

शिवपाल यादव Shivpal Yadav Samajwadi Party Akhilesh Yadav
      
Advertisment