अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा- हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जितने लैपटॉप कन्नौज में बांटे हैं, किसी भी घर में जाकर देख लीजिए, उससे बड़ा लैपटॉप दिया हो तो बता दो

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा- हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे

हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे: अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) करीब है ऐसे में बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. अपने कार्यकाल में बांटे गए लैपटॉप योजना की प्रशंसा करते हुए अखिलेश यादव ने इसके जरिए सीएम योगी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा, 'जितने लैपटॉप कन्नौज में बांटे हैं, किसी भी घर में जाकर देख लीजिए, उससे बड़ा लैपटॉप दिया हो तो बता दो. हमारे सीएम बाबा हैं, वह लैपटॉप जानते नहीं हैं क्या है तो मिलेगा कैसे?'

Advertisment

इसके साथ ही 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के योगी आदित्यनाथ के ऐलान पर अखिलेश ने कहा कि गंगा की सफाई की नहीं, इसलिए ध्यान हटाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे लेकर आए गये.

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश ने लिखा, 'देश के खाली हाथ बैठे युवा बैठे-बैठे सोच रहे हैं कि बात-बात में बनावटी आंकड़े पेश करनेवाली बीजेपी सरकार बेरोज़गारी के मामले में आख़िर कोई डाटा पेश क्यों नहीं कर रही है. ये ‘दो करोड़ी’ रोज़गार देने का वादा करनेवाले ‘दो कौड़ी’ के नहीं निकले.'

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान के लिए कांग्रेस देशभर में दर्ज कराएगी प्राथमिकी, दिल्ली से शुरुआत

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान कैबिनेट मीटिंग में 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के फैसले पर मुहर लगाई थी. यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से अमरोहा, बदायूं से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक को जोड़ेगा. इस पर 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होगा.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 Chief Minister Yogi Adityanath kannauj akhiesh yadav Loksabha Poll 2019
      
Advertisment