logo-image

अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या कहा

शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान (Azam khan) पर जिला और पुलिस प्रशासन सरकार की शह पर कहर बरपा रहा है.

Updated on: 13 Sep 2019, 06:54 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी(SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर से आजम खान के साथ खड़े नजर आएं. शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान (Azam khan) पर जिला और पुलिस प्रशासन सरकार की शह पर कहर बरपा रहा है.अखिलेश रामपुर से एसपी सांसद आजम खान के पक्ष में माहौल बनाने सड़क मार्ग से लखनऊ से रामपुर जाते समय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सपा मुखिया ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर छह महीना पहले एक भी केस दर्ज नहीं था और बीते एक महीने में उनके ऊपर 80 केस लगाकर उनको भू-माफिया घोषित किया गया है. रामपुर में सरकार के इशारे पर जिला व पुलिस प्रशासन आजम खां पर कहर बरपा रहा है.

इसे भी पढ़ें:सपा के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के गुर्गे को हाई कोर्ट से मिली जमानत

अखिलेश ने कहा, 'बकरी और भैंस चोरी जैसे सामान्य मामले में भी मुकदमे लिखे जा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. एक रात में कई मुकदमे लिखे गए, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा. आजम खान का दोष बस इतना है कि उन्होंने अगली पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए काम किया.'

अखिलेश यादव ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा सफल नहीं हो पाएगी. जनता के साथ हमारी पार्टी भी आजम खान के साथ है. उन्होंने अगली पीढ़ी के भविष्य के लिए यूनिवर्सिटी बनाई. उनके खिलाफ लगातार साजिश चल रही है.

उन्होंने कहा कि 'हर नागरिक को हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है. आजम खान साहब के लिए हमको भी कोर्ट से उम्मीद है. हमें हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा.'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'रामपुर में शासन बदले की भावना से काम कर रहा है. इसके इतर लखनऊ के बगल के जिला उन्नाव में शासन पीड़िता पर दबाव बना रहा है.'

और पढ़ें:भारत ने अब कोई कार्रवाई की तो युद्ध होगा, इमरान खान ने दी बड़ी धमकी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐसा समय आ गया है कि पत्रकार जो सच बोल दे उस पर भी कार्रवाई हो रही है.

मोटर एक्ट के प्रश्न पर अखिलेश ने कहा कि इसके लिए समाजवादी साइकिल चलाएंगे और संदेश देंगे कि गुजरात से राज्य सरकार सीखे.