जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगीं : अखिलेश

भयंकर जुमला पार्टी के नेताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगीं : अखिलेश

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि 'जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगी.' चुनावों की तिथियों की घोषणा के बाद से केंद्र व राज्य में सत्तारूढ़ दल पर हमलावर रुख अख्तियार करने वाले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "भयंकर जुमला पार्टी के नेताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं. सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं."

Advertisment

ये भी पढ़ें - कुशीनगरः महात्मा बुद्ध की धरती पर इस बार जोरदार होगा मुकाबला

उन्होंने कहा, "जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे. गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है 'महापरिवर्तन'." इससे पहले उन्होंने कहा था, "अब सुनिए आंकड़ों की कहानी आंकड़ों की जुबानी. पिछले पांच साल के कार्यकाल में किसान पर जो बीती है वो बस वही जानते हैं. इस लिए हम सब को हाथ मिला के अब परिवर्तन लाना है."

Source : IANS

BJP Uttar Pradesh samajvadi party jumla party Akhilesh Yadav PM Narendra Modi akhilesh tweet
      
Advertisment