समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी वर्चस्व की लड़ाई अब 'कानूनी लड़ाई' बनने जा रही है। इस संबंध में मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में वरिष्ठ वकीलों से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह और उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने अपने दो वकीलों के साथ बैठक की।
दोनों वकीलों के निर्देश पर मुलायम निर्वाचन आयोग (ईसी) के दफ्तर गए और दावा किया कि वह अभी भी पार्टी के प्रमुख हैं और पार्टी का चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर उनका हक है। इस संबंध में वकीलों ने मीडिया से बात नहीं की। चुनाव आयोग में अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद मुलायम लखनऊ लौट आए।
मुलायम ने अखिलेश के विरोधी माने जाने वाले अमर सिंह, जया प्रदा के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक की। इस दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
अखिलेश ने दिखाया दम
इस बीच अखिलेश ने लखनऊ में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान 221 विधायकों और 60 विधानपरिषद के सदस्यों ने अखिलेश के समर्थन में एफिडेविट पर साइन किया। सभी विधायकों को अखिलेश ने टिकट दिए जाने का भरोसा दिया।
और पढ़ें: अखिलेश की पिता मुलायम से नहीं बनी बात, 221 सपा MLA और 60 MLC सीएम के साथ
चुनाव चिन्ह को लेकर जारी विवाद पर अखिलेश ने विधायकों से कहा कि वह इसकी चिंता नहीं करें। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने कहा, 'नेताजी (अखिलेश) हमारे साथ हैं उनका आर्शीवाद मेरे साथ है। चुनाव चिन्ह की चिंता छोड़ दीजिए।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में पार्टी के एक आपातकालीन अधिवेशन के दौरान मुलायम सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी का मार्गदर्शक घोषित कर दिया था। अखिलेश यादव गुट ने शिवपाल यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया था। अखिलेश के इस कदम के बाद मुलायम का दिल्ली का यह दूसरा दौरा है।
और पढ़ें: शीला दीक्षित ने कहा, हमसे बेहतर CM पद के प्रत्याशी हैं अखिलेश यादव
मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की थी और पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर अपना दावा पेश किया था। वहीं मंगलवार को अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव भी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा जताने निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे।
(इनपुर IANS से भी)
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में वकीलों से मुलाकात कर लखनऊ वापस लौटे मुलायम सिंह यादव
- सूत्रों ने कहा, वकीलों के साथ चुनाव आयोग दफ्तर भी गये मुलायम
- अखिलेश ने लखनऊ में विधायकों के साथ की बैठक, एफिडेविट पर करवाया हस्ताक्षर
Source : News Nation Bureau