अखिलेश ने अपनी सरकार में बनाये गये एक्सप्रेसवे का वीडियो डालकर ‘Defence Expo 2020’ पर साधा निशाना, कहा...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा राज्य में कराये गये कार्यों का बुधवार को जिक्र किया.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा राज्य में कराये गये कार्यों का बुधवार को जिक्र किया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा राज्य में कराये गये कार्यों का बुधवार को जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘देश की रक्षा के लिये भी ठोस रास्ता तैयार किया गया था.’’

Advertisment

सपा अध्यक्ष यादव ने अपनी सरकार के दौरान बनाये गये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जेट विमान के उतरने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ जी नहीं, आप को गलतफहमी है. यह लखनऊ के डिफेंस एक्सपो का मंजर नहीं है बल्कि उस दिन का नजारा है जिस दिन समाजवादी सरकार ने अपने दूरदर्शी काम से जनता के लिये परिवहन की बेहतरीन सुविधा दी थी और साथ-साथ देश की रक्षा के लिये भी ठोस रास्ता तैयार किया था.’’

अखिलेश सरकार में गोमती रिवर फ्रंट का भी निर्माण किया गया था. उन्होंने मंगलवार को रिवर फ्रंट का एक फोटो डालते हुए कहा था कि, ‘‘ये परदेस नहीं लखनऊ है. ये है समाजवादी सरकार के समय बना 'गोमती रिवर फ्रंट'.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंस एक्सपो)-2020 का उद्घाटन किया है.

Source : Bhasha

BJP Akhilesh Yadav Samajwadi Party Defence Expo
      
Advertisment