शिवपाल बोले, अब अखिलेश को समाजवादी पार्टी की कमान मुलायम को सौंपें

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान फिर से मुलायम सिंह के हाथ में सौंप देनी चाहिये।

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान फिर से मुलायम सिंह के हाथ में सौंप देनी चाहिये।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शिवपाल बोले, अब अखिलेश को समाजवादी पार्टी की कमान मुलायम को सौंपें

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान फिर से मुलायम सिंह के हाथ में सौंप देनी चाहिये।

Advertisment

शुवपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जो दुर्दशा हुई है इसका उसका अंदाजा अखिलेश यादव को पहले ही हो गया था। यही वजह है कि वो कई बार पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को सौंपने की बात कह रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि तीन महीने के बाद पार्टी की कमान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे। इसलिये उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए।’

और पढ़ें: जब एक पाकिस्तानी ने एयरपोर्ट पर आकर कहा मैं ISI एजेंट हूं और अब भारत में रहना चाहता हूं

राज्य की बीजेपी सरकार पर पूछे गए एक सवाल पर शिवपाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के बारे में अभी वह कुछ नहीं बोलेंगे। कम से कम छह माहीने का मौका इस सरकार को देना चाहिये, उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

जब 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आने वाला समय ही बताएगा कि पार्टी की रणनीति क्या होगी।

और पढ़ें:  26/11 मुंबई आतंकी हमला: पाकिस्तान ने दोबारा मामले की जांच से किया इनकार 

आईपीएस ले जुड़ी खबरों के लिये यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party mulayam-singh-yadav
Advertisment