अखिलेश का CM योगी पर हमला, कहा- झूठे आंकड़ों से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दावा किया कि खुद सरकारी ‘वोकेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ बताता है कि सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर 2020 में ही रोजगार में 60 प्रतिशत गिरावट आई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव( Photo Credit : फाइल )

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रदेश में रोजगार संकट है और नौजवान परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री झूठे आंकड़ों से लोगों को भ्रमित करते हैं और उन्‍हें अपनी दिव्‍य शक्ति से हकीक़त को फसाना बना देना भी खूब आता है.' सपा की ओर से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रदेश में मनरेगा, माटी कला सहित जिन-जिन योजनाओं से रोजगार के अवसर सृजित करने की लम्बी चौड़ी डींगे हांकी जा रही हैं, वे सब स्वयं संकट ग्रस्त हैं. इनसे सम्बन्धित लोग दो जून की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं.'

Advertisment

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दावा किया कि खुद सरकारी ‘वोकेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ बताता है कि सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर 2020 में ही रोजगार में 60 प्रतिशत गिरावट आई है. उन्‍होंने आरोप लगाया, 'भाजपा राज में मनरेगा मज़दूरों को भुगतान नहीं मिल रहा है. बदायूं में भुगतान वेबसाइट में खराबी आने के कारण उनके खातों में रुपये ट्रांसफर नहीं हुए. मनरेगा में काम करके चार पैसे मिलते तो घर का काम चलता पर सरकारी तंत्र ने तो उनकी दीवाली ही फीकी कर दी हैं, इनमें प्रवासी मजदूरों की हालत सबसे ज्यादा दयनीय है.'

यह भी पढ़ें-पटरी वाले ही बीजपी को सड़क पर लाएंगे : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में प्रदेश में नयी नौकरियां दिखी नहीं और पुरानी फैक्ट्रियां भी बंद हो गईं जबकि कर्मचारियों की लॉकडाउन में ही छंटनी हो गई थी. उन्‍होंने कहा कि आज भी तमाम लोग काम पाने के लिए भटक रहे हैं और चौराहों पर श्रमिकों की सुबह लगने वाली भीड़ रोज़गार के सरकारी दावो की पोल खोलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को चोट पहुंचा कर उसको रोजी-रोटी के लिए तरसा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें-सरकारी मशीनरी से मतदाताओं को भयभीत करने में लगी है बीजेपीः अखिलेश यादव

सोशल मीडिया पर बीजेपी पर हमला बोलते रहते हैं अखिलेश
इसके पहले एक नवंबर को अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और राष्‍ट्रीय लोकदल के उम्‍मीदवारों की जीत का दावा करते हुए सत्‍तारूढ़ भाजपा पर हार के अंदेशे में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मतदाताओं को भयभीत करने का आरोप लगाया था. रविवार को सपा की ओर से जारी बयान में ​अखिलेश ने कहा था कि, ‘भाजपा की लोकतंत्र, लोकलाज और लोकमर्यादा के प्रति कभी आस्था नहीं रही है. वह तो सत्ता पाने के लिए कुछ भी गलत करने में परहेज नहीं करती है.’ इस बीच अखिलेश यादव ने रविवार की शाम को फेसबुक और टि़वटर पर पोस्‍ट किया 'युवा कह रहे पुकार के, अब बाहर 'जुमलेबाज' होंगे. देखना आने वाले कल में अब युवा ही 'युगराज' होंगे.'

Source : News Nation Bureau

Up government Akhilesh Yadav attack on CM Yogi SP Supremo Yogi Government BJP Government Machinery Akhilesh Yadav UP CM Yogi Adityanath BJP Government
      
Advertisment