कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन पर आई मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट पर आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह ने सवाल उठाया है। उन्होंने पूरी रिपोर्ट को ‘बेमतलब’ करार दिया है। जाहिर है उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीति गरमाने के आसार नज़र आ रहे हैं।
अजित सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में शामली जिले के कैराना से हिन्दू परिवारों के पलायन के बारे में जारी की गई एनएचआरसी की रिपोर्ट के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, “आयोग की इस रिपोर्ट का कोई मतलब नहीं है। कैराना से जिन 346 परिवारों के पलायन की बात कही गयी थी। एनएचआरसी ने उनमें से सिर्फ छह परिवारों से बात करके रिपोर्ट तैयार कर दी। उन्हें दूसरे परिवारों से भी बात करनी चाहिये थी।”
रालोद अध्यक्ष ने कहा कि पलायन कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। पूरी दुनिया में लोग तरक्की की सम्भावना वाले स्थानों पर पलायन कर रहे हैं।
एनएचआरसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित कैराना से हिन्दू परिवारों के पलायन के आरोप को सही करार दिया है। कुछ महीने पहले भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने कैराना से हिन्दू परिवारों के पलायन का दावा किया था।
अपनी रिपोर्ट में आयोग ने माना है कि एक समुदाय विशेष के लोगों के डर से 250 से ज्यादा हिन्दू परिवार कैराना से पलायन कर गये हैं।
आयोग ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भा भेजा है।
Source : News Nation Bureau