लोकतंत्र की हत्या की दुहाई दे रहे अजय लल्लू और पीएल पुनिया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 6 महीने से भी कम समय में 21वीं बार मुझे गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 6 महीने से भी कम समय में 21वीं बार मुझे गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ajay

धरना स्थल से उठाती पुलिस( Photo Credit : ट्विटर)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 6 महीने से भी कम समय में 21वीं बार मुझे गिरफ्तार किया गया है. धरना-प्रदर्शन का अधिकार हमें संविधान ने दिया है. यह सरकार किस बात से डरी है? उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि भाजपा सरकार सुन लो! लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे, लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे.

Advertisment

राजस्थान में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ राजभवन पर धरना देने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन के सामने से पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं एक कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता की परेशानी दूर करने की बजाय, जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने पर आमादा है. हम ये कतई नहीं सहेंगे. लोकतंत्र की हत्या बंद करो! कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर आप सत्ता के दम पर संविधान की गरिमा को गिराएंगे तो हम सड़क पर बैठकर आपकी सरकार हिलाएंगे.

Source : News Nation Bureau

congress Constitution Democracy Ajay kumar lallul Stike
Advertisment