उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 6 महीने से भी कम समय में 21वीं बार मुझे गिरफ्तार किया गया है. धरना-प्रदर्शन का अधिकार हमें संविधान ने दिया है. यह सरकार किस बात से डरी है? उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि भाजपा सरकार सुन लो! लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे, लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे.
राजस्थान में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ राजभवन पर धरना देने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन के सामने से पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं एक कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता की परेशानी दूर करने की बजाय, जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने पर आमादा है. हम ये कतई नहीं सहेंगे. लोकतंत्र की हत्या बंद करो! कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर आप सत्ता के दम पर संविधान की गरिमा को गिराएंगे तो हम सड़क पर बैठकर आपकी सरकार हिलाएंगे.
Source : News Nation Bureau