/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/31/captureh-1-95.jpg)
पशु की हत्या का मामला( Photo Credit : social media)
देश में आए दिन पशु की हत्या का मामला सामने आता रहता है. वहीं एक ऐसा मामला सामना आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दें एक बकरी को शराब पिलाने का मामला सामने आया है. ये मामला आगरा का है. जी हां यहां एक बकरी के बच्चे को तीन लोग मिलकर जबरदस्ती शराब पिला रहे हैं. वहीं चौथा व्यक्ति इसकी वीडियो बना रहा है. साथ ही शराब पिलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पुलिस ने तुंरत इस वीडियो देखते ही इस मामले को संज्ञान में लिया और एक आरोपी को हिरासत मे लिया उससे पूछताछ जारी है. ये वीडियो 22 सेकंड का था.
कहां का है मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बकरी के बच्चे के मालिक की पहचान कर ली गई है. इस घटना में चार लोग शामिल थे. तीन में से एक की पहचान कर ली गई है, बाकी तीन की तलाश जारी है. इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं ये मामला आगरा के एत्मादपुर के खंदौली मार्ग का है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.वहीं इससे पहले भी यूपी में कई ऐसे मामले सामने आए जहां खाने में जहर मिलाकर पशुओं की हत्या की जाती है. इसके खिलाफ कानून में सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी लागू किया गया है.
Source : News Nation Bureau