ताजमहल मंदिर नहीं, मकबरा है: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल को मंदिर बताए जाने वाले दावों से इंकार किया है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल को मंदिर बताए जाने वाले दावों से इंकार किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
ताजमहल मंदिर नहीं, मकबरा है: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

आगरा स्थित खूबसूरत ताजमहल (फाइल फोटो)

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल को मंदिर बताए जाने वाले दावों से इंकार किया है। एएसआई ने आगरा की एक अदालत को कहा है कि ताजमहल एक मकबरा है न कि एक मंदिर, जो कि एक याचिकाकर्ता समूह के द्वारा दावा किया गया था।

Advertisment

इसके अलावा एएसआई ने कहा कि ताजमहल मुस्लिम वास्तुकला की एक श्रेष्ठ कृति है। आपको बता दें कि एएसआई देश में पुरातत्व शोधों, ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिए जिम्मेदार है।

गुरुवार को एएसआई ने कोर्ट में दिए एक लिखित जवाब में इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि जिसमें हिन्दू भगवान शिव के मंदिर पर इस वैश्विक हिरासत को बनाने का दावा किया जा रहा था।

अप्रैल 2015 को सिविल कोर्ट में 6 वकीलों के द्वारा एक मुकदमा दायर कर ताजमहल को हिन्दू मंदिर 'तेजो महालय' होने का दावा किया गया था। साथ ही कहा गया था कि इस धर्म के मानने वाले को स्मारक के अंदर दर्शन और आरती करने दिया जाना चाहिए।

और पढ़ें: डेरा हिंसा (Live), CM खट्टर दिल्ली तलब, सच्चा सौदा आश्रम में सेना

इसी के जवाब में भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण ने प्रतिवाद दाखिल किया था। इसमें वर्ष 1195 ईस्वी (विक्रम संवत 1252) के शिलालेख के अनुसार, ताजमहल में कोई मंदिर या शिवलिंग मानने से इंकार किया है।

याचिकाकर्ताओं ने स्मारक में बंद पड़े कमरों को खोलने के लिए भी कहा था। हालांकि कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 11 सितम्बर रखी है।

इतिहासकार पीएन ओक की किताब के दावे पर वकील राजेश कुलश्रेष्ठ ने यह मामला उठाया था। फिर विभिन्न अदालतों से होता हुआ यह मामला आरटीआइ के माध्यम से सीआइसी के पास आया था।

इसमें दावा किया गया था कि यह राजा जयसिंह की संपत्ति थी और कहा गया कि यह मंदिर था और इसे राजा जयसिंह से शाहजहां ने छीना था। इसमें आज भी भगवान शिव विराजमान हैं।

और पढ़ें: गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की हिंसा से 341 ट्रेनें रद्द

HIGHLIGHTS

  • एएसआई ने कहा कि ताजमहल मुस्लिम वास्तुकला की एक श्रेष्ठ कृति है
  • दावा किया गया था कि यह राजा जयसिंह की संपत्ति थी और यह मंदिर था
  • कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 11 सितम्बर को रखी है

Source : News Nation Bureau

INDIA agra taj mahal Archaeological Survey of India ASI taj mahal is a tomb agra court world heritage of india
      
Advertisment