Agra: नन्हे हीरो अजय की बहादुरी, मगरमच्छ से भिड़कर ऐसे बचाई पिता की जान

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा के एक गांव में एक 10 साल के मासूम की चर्चा हर तरफ हो रही है. बताया जा रहा है कि इस नन्हे हीरो ने मगरमच्छ से लड़कर अपने पिता की जान बचाई है.

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा के एक गांव में एक 10 साल के मासूम की चर्चा हर तरफ हो रही है. बताया जा रहा है कि इस नन्हे हीरो ने मगरमच्छ से लड़कर अपने पिता की जान बचाई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Agra child fight with crocodile

Representational Image Photograph: (social)

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के झरनापुरा गांव का 10 वर्षीय अजय आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है उसकी बहादुरी. अजय ने अपनी जान की परवाह किए बिना मगरमच्छ से भिड़कर अपने पिता की जान बचा ली. यह घटना 25 जुलाई की है, जब अजय के पिता वीरभान चंबल नदी से पानी भरने गए थे. तभी एक मगरमच्छ ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें पानी में खींचने लगा. पास ही खड़ा अजय यह सब देख रहा था. पिता को मुसीबत में देखकर उसने पास पड़ी लाठी उठाई और बिना सोचे-समझे नदी में कूद गया.

Advertisment

लाठी से मगरमच्छ पर किए कई वार

अजय ने लाठी से मगरमच्छ के सिर पर कई वार किए. अजय की बहादुरी से घबराकर मगरमच्छ ने वीरभान को छोड़ दिया. मगर उसने अजय पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन अजय किसी तरह पानी से बाहर निकल आया और अपने पिता को भी खींचकर बाहर ले आया.

वीरभान हमले में हो गया जख्मी

वीरभान के पैर और हाथ की उंगली में गहरे जख्म आए हैं, जिनका इलाज अब अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी गांववाले पर मगरमच्छ ने हमला किया हो. चंबल नदी से पानी भरना उनकी मजबूरी है, क्योंकि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है.

गांव के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और गांव में जल आपूर्ति की उचित व्यवस्था की जाए.

हर तरफ हो रहे बहादुरी के चर्चे

इस घटना के बाद अजय की बहादुरी की सराहना हो रही है. लोग उसे ‘नन्हा हीरो’ कह रहे हैं. वह सिर्फ 10 साल का है, लेकिन उसका साहस और सूझबूझ बड़ों को भी हैरान कर रही है. अजय ने यह साबित कर दिया कि हिम्मत उम्र की मोहताज नहीं होती.

यह घटना न सिर्फ बहादुरी की मिसाल है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है कि अब ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं.

यह भी पढ़ें: Agra News : डिप्टी सीएम को किसानों से संवाद, खंड विकास अधिकारी को लगाई फटकार

UP News Uttar Pradesh up Crime news Agra News Agra News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment