Agra News: आगरा में पलटी शराब की पेटियों से लदी पिकअप, मौके पर मच गई लूट

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अचानक शराब की पेटियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लूटन की होड़ मच गई.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अचानक शराब की पेटियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लूटन की होड़ मच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
liquor pickup overturned

agra liquor pickup overturned Photograph: (Social)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां शराब की पेटियों से भरी एक मैक्स गाड़ी अचानक पलट गई, जिसके बाद मौके पर भीड़ ने लूट मचा दी. पेटियों को लूटने के लिए जमकर अफरा-तफरा मच गई. इसके बाद सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई और स्थिती  को काबू में किया. बताया जा रहा है कि शराब से भरी मैक्स गाड़ी का पहिया चलते चलते अचानक से निकल गया, पहिया निकलने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते गाड़ी सड़क पर ही पलट गई . शराब की पेटियों से भरी गाड़ी पलटते ही भीड़ने लूट मचा दी.

ये है पूरा मामला

Advertisment

दरअसल, पूरा मामला अछनेरा का है, जहां मंगलवार को आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर से शराब की पेटियां मैक्स गाड़ी में लदकर शराब के ठेके पर जा रही थी. इस बीच जब गाड़ी रायभा पहुंची तो अचानक से गाड़ी का पहिया निकल गया और चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते मैक्स गाड़ी पलट गई. गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और गाड़ी में लोड शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं. सड़क पर शराब बिखरी देखकर आसपास के लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई. बताया जा रहा है कि लोग शराब लूटकर भागने लगे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मोर्चा संभाला, जिसके बाद पूरी स्थिती काबू में आई.

15 लाख की लोड थी शराब

पुलिस के अनुसार मैक्स गाड़ी में शराब की करीब 150 पेटियां लदी हुई थीं, जिनकी तकरीबन कीमत 15 लाख सामने आई है. बताया गया है कि ट्रक ओवर टेक करते समय अचानक मैक्स का पहिया निकल गया और ड्राइवर ने अपना गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते मैक्स सड़क पर पलट गई. बस फिर क्या था, जैसे ही लोगों की नजर सड़क पर भिखरी शराब पेटियों पर पड़ी वैसे ही लोगों में लूट की होड़ शुरू हो गई.  सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. मैक्स पलटने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम और अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया गया. इसके बाद सड़क पर बिखरी शराब की पेटियों को समेटने के लिए दूसरी गाड़ी को भिजवाया गया और घटनास्थल से सफाई करवाई.

UP News Uttar Pradesh UP Agra News Agra News Hindi Latest Agra News in Hindi Agra News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment