आगरा-लखनऊ राजमार्ग पर गाड़ी तेज चलाई तो कटेगा ई-चालान

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन दुर्घटनाएं होने से यह कदम उठाया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
आगरा-लखनऊ राजमार्ग पर गाड़ी तेज चलाई तो कटेगा ई-चालान

agra-lucknow-highway-if-you-drive-fast-e-challan-will-be-cut

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन दुर्घटनाएं होने से यह कदम उठाया जा रहा है. तेज गति होने से जरा-सी भी लापरवाही जानलेवा हो जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - हिमाचल में ड्रग बेचने वालों की खैर नहीं, CM जयराम ने लॉन्च किया एंटी-ड्रग मोबाइल

एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवरों के झपकी ले लेने से भी कई दुर्घटनाएं हो जाने की खबरें आई हैं.अवस्थी ने बताया, "यूपीडा ने आगरा और लखनऊ दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की है कि यदि कोई वाहन आगरा से लखनऊ अथवा लखनऊ से आगरा तक की दूरी तीन घंटे से पहले तय कर लेता है तो उसका निश्चित चालान किया जाएगा. अब तक 25 ई-चालान जारी किए गए हैं."

यह भी पढ़ें - बाहरी दिल्लीः नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग में कई लोग फंसे, 3 मंजिला बिल्डिंग भी चपेट में

उन्होंने बताया, "आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा आगरा (21 किलोमीटर) व लखनऊ (290 किलोमीटर) पर स्थापित किए गए आधुनिक उपकरणों द्वारा ली गई फोटो आदि डेटा की रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से लखनऊ व आगरा जिले के एसटी ट्रैफिक के कार्यालय को भेज कर ई-चालान जारी कराया जा रहा है. इस संबंध में यूपीडा ने एसएसपी लखनऊ व एसएसपी आगरा को पहले ही अनुरोध पत्र भेज रखा है."

HIGHLIGHTS

  • गाड़ी तेज चलाने पर करनी पड़ेगी जेब ढीली
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर कटेगा चलान
  • सड़क दुर्घटना में होगी कमी
Uttar Pradesh driver agra lucknow express UPEIDA Accident
      
Advertisment