आगरा में खुल रहा है वैक्स म्यूजियम, नरेंद्र मोदी समेत इन हस्तियों के साथ खिंचा सकेंगे फोटो

ताज नगरी आगरा में जल्दी ही वैक्स म्यूजियम खुल रहा है. जहां दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्तियों की मोम की मूर्तियां रखी जाएंगी. अब ताजनगरी आने वाले पर्यटक ताजमहल के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी, सहित डॉनल्ड ट्रंप, आइंस्टाइन, तेंदुलकर, माइकल जैक्शन जैसी महान हस्तियों के साथ भी अपनी सेल्फी ले सकते हैं.

ताज नगरी आगरा में जल्दी ही वैक्स म्यूजियम खुल रहा है. जहां दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्तियों की मोम की मूर्तियां रखी जाएंगी. अब ताजनगरी आने वाले पर्यटक ताजमहल के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी, सहित डॉनल्ड ट्रंप, आइंस्टाइन, तेंदुलकर, माइकल जैक्शन जैसी महान हस्तियों के साथ भी अपनी सेल्फी ले सकते हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Howdy Modi: डोनाल्‍ड ट्रंप और बराक ओबामा से कब,कहां और कितनी बार मिले पीएम नरेंद्र मोदी, जानें यहां

प्रतीकात्मक फोटो।

ताज नगरी आगरा में जल्दी ही वैक्स म्यूजियम खुल रहा है. जहां दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्तियों की मोम की मूर्तियां रखी जाएंगी. अब ताजनगरी आने वाले पर्यटक ताजमहल के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी, सहित डॉनल्ड ट्रंप, आइंस्टाइन, तेंदुलकर, माइकल जैक्शन जैसी महान हस्तियों के साथ भी अपनी सेल्फी ले सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आजम खान की टिप्पणी को मायावती ने बताया अशोभनीय, कही यह बात...

ताजनगरी में यह प्रदेश का पहला वैक्स (मोम के पुतलों) का म्यूजियम होगा जहां विश्व की तमाम दिग्गज हस्तियों के पुतले देखने को मिलेंगे. फिलहाल यहां 17 हस्तियों के पुतले रखे गए हैं. महज एक सप्ताह के भीतर यंहा 8 और हस्तियों के पुतले पहुचेंगे. इस तरह कुल 25 हस्तियों के पुतले यंहा रहेंगे. जो आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे.

यह भी पढ़ें- बरेली के राजेश लिंग परिवर्तन करवा कर बन गए सोनिया, अब आ रही यह दिक्कत, पढ़ें दिलचस्प कहानी

भारत में कई शहरों में वैक्स म्यूजियम खोले गए हैं. पुणे, जयपुर जैसे कई पर्यटन स्थलों पर ऐसे म्यूजियम बनाए गए हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश में पहली बार ताजमहल के निकट ताजनगरी फेस 2 में यह इम्पीरियल वैक्स म्यूजियम तैयार किया गया है. यह अगले महीने से पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- बस ड्राइवर से घूस ले रहा था ARM, एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर ने रंगे हाथ धरा 

फिलहाल आगरा में बने इस वैक्स म्यूजियम में पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, माइकल जैक्सन, सलमान खान, मिस्टर बीन, हैरी पॉटर, द रॉक, रानी विक्टोरिया, मदर टेरेसा, दलाई लामा, आइंस्टीन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के पुतले रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से की गई करोड़ों रुपये की ठगी, 17 युवतियों समेत 33 आरोपी गिरफ्तार 

म्युजियम की देख रेख करने वाले एक्सपर्ट कहते हैं कि एक पुतले को बनाने में कम से कम 6 से 7 महीने का वक़्त लगता है, साथ ही कई एक्सपर्ट की देखरेख में इन्हें तैयार किया जाता है, ऐसे में चाहे गर्मी हो या सर्दी इन पुतलों पर कोई असर नही पड़ता.

यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब मुख्यमंत्री ने कहा, - 'ऑक्सीजन छोड़ने वाला एकमात्र पशु है गाय'

म्यूजियम में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट के रेट भी अलग हैं. ऐसा माना जा रहा है कि म्यूजियम के खुलने से आगरा में पर्यटकों की संख्या में निश्चित इजाफा होगा, वैसे तो आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पर अब जब ताजमहल के साथ साथ उन्हें वैक्स म्यूजियम भी देखने को मिलेगा तो जाहिर आगरा पर्यटन को चार चांद लगेंगे.

HIGHLIGHTS

  • पूरी तरह से म्यूजियम बनने में 6-7 महीने लगेंगे
  • म्यूजियम में देसी और विदेशी पर्यटकों के टिकट के अलग-अलग रेट हैं
  • 25 हस्तियों के पुतले होंगे म्यूजियम में

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi uttar-pradesh-news agra taj mahal wax museum
Advertisment