उत्तर प्रदेशः एक बीडीओ के ट्रांसफर के बाद इतने लाेगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से उपजिलाधिकारी सदर ने दो बार की वार्ता, नतीजा रहा सिफर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेशः एक बीडीओ के ट्रांसफर के बाद इतने लाेगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

प्रतिकात्‍मक चित्र

सिद्धार्थनगर जिले में एक बीडीओ के ट्रांसफर के बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस्तीफे से राजनीति गरम हो गई है. जोगिया ब्लॉक पर तैनात बीडीओ एजाज अहमद का ट्रांसफर जिले के ही खेसरहा ब्लॉक के लिए कर दिया है. खेसरहा ब्लॉक पर तैनात बीडीओ भगवान सिंह चौहान को जोगिया ब्लॉक पर तैनात किया गया है. नवागत बीडीओ की तैनाती का इस ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य विरोध कर रहे हैं. ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक गेट पर ताला बंदी कर धरना दे रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

दो दिन की धरना के बाद ब्लॉक क्षेत्र के 72 ग्राम प्रधान और 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा ब्लॉक प्रमुख को सौंप दिया. इसके बाद अनवरत धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से उपजिलाधिकारी सदर दो बार वार्ता भी कर चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहा है.

ये भी पढ़ें - हरियाणा की शराब लाकर दिल्ली में बेचने वाले एक गिरोह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ट्रांसफर हुए बीडीओ की दोबारा से इसी ब्लाक पर तैनाती या यहां तैनात किये गए बीडीओ के अलावा किसी दूसरे की तैनाती की मांग पर अड़े हैं. जबतक उनकी मांग नहीं मानी जाती वो धरना पर बैठे रहेंगे. वहीं इतनी बडी संख्या में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के इस्तीफे के बाद से राजनीति भी होने लगी है.

Source : News Nation Bureau

BDO gram pradhan protest block development officer Uttar Pradesh ok sabha election 2019 Siddharthnagar
      
Advertisment