हत्या के बाद मृतक के जेब से रुपए निकाले, आरोपियों ने की बिरयानी पार्टी...पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

कानपुर देहात पुलिस ने 10 दिन पहले गोली मारकर युवक की हत्या का राज खोला. बताई ये वजह. मृतक के जेब से रुपए निकालने के बाद आरोपियों ने उस पैसों से बिरयानी पार्टी की

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime scene in jhansi

crime

कानपुर देहात पुलिस ने 10 दिन पहले गोली मार कर युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं.  आरोपी ने बताया उसको शक था मृतक सूरज के अवैध संबंध उसकी बहन से हैं. यहीं  बात उसको हर रोज परेशान कर रहीं थीं. ये बात उसको इतनी न गवार गुजरी कि उसने सूरज की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश में उसने अपने दोस्तों को शामिल कर पहले उसका अपरहण किया. फिर गोली मार के हत्या कर दी. उसने जिले के बाहर गैर जनपद कानपुर नगर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शव का फेंक दिया. उसके बाद मृतक के जेब से रुपए निकाल लिए और उसके फोन से भी रुपए ट्रांसफर कर लिए और उसकी स्कूटी साथ ले गए.

Advertisment

मृतक के जेब से रुपए निकालने के बाद आरोपियों ने उस पैसों से बिरयानी पार्टी की. पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर आरोपियों की गिरेबान तक पहुंच गई. उस वक्त आरोपियों की गिरफ्तार किया, जब वे मृतक सूरज की स्कूटी बेचने जा रहे थे.

18 नवंबर को लाश मिली थी

जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के स्वरूपपुर गांव के रहने वाला युवक सूरज तिवारी बीती 17 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं कानपुर नगर के थाना सेन पश्चिम पारा में 18 नवंबर को उसकी लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी के चलते जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लग गई. 

तीन आरोपियों को धर दबोचा

पुलिस ने मृतक युवक की हत्या और लूट की घटना में तीन आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से लूटे गए माल को भी बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि मृतक सूरज को अभियुक्त आशीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था और शव कानपुर नगर के थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में फेक दिया था. अभियुक्त आशीष को मृतक सूरज का उसकी बहन से संबंध होने का शक था. जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

Newsnationlatestnews newsnation Crime Murder
      
Advertisment