बेन स्टोक्स के नाम बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
कंबोडिया : भारत की मदद से बने बौद्ध विश्वविद्यालय के आईटी सेंटर से 150 छात्रों ने की डिग्री पूरी
नोएडा में अदाणी मॉडल पर होगा विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण, जीआईएस तकनीक और एससीएडीए सिस्टम से लैस होंगे नए उपकेंद्र
दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल : जो रूट
शी चिनफिंग ने चीन स्थित विदेशों के नए राजदूतों के प्रत्यय-पत्र स्वीकार किए
15वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 9 नवंबर को उद्घाटित होगा
कांग्रेस को स्वतंत्र होकर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए : जीतन राम मांझी
IND vs ENG: ये क्या कर बैठी टीम इंडिया, 11 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
ली छ्यांग ने विश्व एआई महासभा के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया

अश्लील वीडियो Viral होने के बाद कांग्रेस नेता यूनुस चौधरी पर कार्रवाई, पार्टी ने पद से हटाया

बागपत के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का एक अश्लील वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी ने पद से हटा दिया है.

बागपत के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का एक अश्लील वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी ने पद से हटा दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
yunus choudhary viral video

कांग्रेस नेता यूनुस चौधरी पर कार्रवाई

Congress Leader Yunus Chaudhary Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत के कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में कांग्रेस नेता आपत्तिजनक हरकत करते नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है.

Advertisment

यूनुस चौधरी को पद से हटाया गया

साथ ही युनूस चौधरी के खिलाफ पत्र जारी करते हुए कहा कि उन पर लगे आरोपों की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पार्टी ने जिला अध्यक्ष को 24 घंटे का समय दिया था कि वह इस वीडियो पर जवाब दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्होंने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की कोशिश की थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता की जमकर निंदा हुई. विपक्ष ने भी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए. 

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने की कार्रवाई

वहीं, अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से इस बारे में बात हुई और उन्होंने युनूस चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाने का फैसला लिया है. लेटर में लिखा गया कि तत्काल प्रभाव से यूनुस चौधरी को बागपत के अध्यक्ष पद से पदमुक्त किया जाता है.

यह भी पढ़ें- फातिमा ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला को दिखा रहे थे प्राइवेट पार्ट

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता का यह वीडियो वायरल हुआ था. दूसरी तरफ युनूस चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी कर कहा कि यह राजनीतिक विरोधियों की साजिश है. इस तरह से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. विरोधी लोग उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद मचा सियासी बवाल

इस घटना पर बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि अब तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो वह इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस नेता के इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में जैसे ही सियासत सरगर्मी बढ़ी. हाईकमान ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए यूनुस चौधरी को उनके पद से हटा दिया. 

UP News today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi Congress Leader Yunus Chaudhary Viral Video
      
Advertisment