किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद CM भूपेश बघेल ने दिए ये निर्देश

किडनी की समस्या से सुपेबेड़ा में लगातार मौतें हो रही हैं. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से किडनी पीड़ितों को इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

किडनी की समस्या से सुपेबेड़ा में लगातार मौतें हो रही हैं. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से किडनी पीड़ितों को इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल।( Photo Credit : ANI)

किडनी की समस्या से सुपेबेड़ा में लगातार मौतें हो रही हैं. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से किडनी पीड़ितों को इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके सुपेबेड़ा गांव के दौरे पर जाने वाली हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीजीपी, डीएम से आरोपियों को तत्काल पकड़ने को कहा

दो अक्टूबर को टीएस सिंहदेव सुपेबेड़ा गए थे. वहां उन्होंने विशेषज्ञ एमडी चिकित्सक की नियुक्ति करने की बात कही थी. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने देवभोग में एमडी मेडीसिन की पदस्थापना कर दी थी. रायपुर के डीकेएस अस्पताल और एम्स में भी सुपेबेड़ा के मरीजों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड में नहीं गिरफ्तार हुआ मौलाना अनवारुल हक, ATS ने अन्य 3 लोगों को हिरासत में लिया 

पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर और एम्स के विशेषज्ञों द्वारा शनिवार को सुपेबेड़ा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में दोनों अस्पतालों के विशेषज्ञ वहां क्रॉनिकल किडनी डिसीज की विशेष जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें- भगवा कपड़ों में आए थे कमलेश तिवारी के हत्यारे! महिला भी दिखी साथ, सामने आया CCTV फुटेज

एम्स के निदेशक, किडनी विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शिविर में विशेष रूप से मौजूद रहकर पीड़ितों की जांच की जाएगी. किडनी संबंधी खून जांच और डायबिटीज आदि की भी जांच की सुविधा जिला अस्पताल एवं दंवभोग स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news latest-news bhupesh-baghel
      
Advertisment