सोनभद्र में सोने के खजाने के बाद यूरेनियम के भंडार की जगी आस, सर्वे शुरू

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में सोने के बाद यूरेनियम मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर म्योरपुर ब्लॉक स्थित कुदरी पहाड़ी पर सर्वे के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
सोनभद्र में सोने के खजाने के बाद यूरेनियम के भंडार की जगी आस, सर्वे शुरू

सोनभद्र में सोना के बाद यूरेनियम की जगी आस, शुरू हुआ सर्वे( Photo Credit : File Photo)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में सोने के बाद यूरेनियम मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर म्योरपुर ब्लॉक स्थित कुदरी पहाड़ी पर सर्वे के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई है. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऐरोमैग्नेटिक सिस्टम के जरिए कुदरी का सर्वे तेजी से कर रही है. इसके अलावा यहां से सटे पड़ोसी राज्यों में भी इसका सर्वे हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : निर्भया केस : दोषी विनय पैंतरेबाजी में दीवार से जा टकराया था, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

कई टन यूरेनियम मिलने की उम्‍मीद

सर्वे में शामिल एक अधिकारी ने बताया, "सोनभद्र जिले के कुदरी पहाड़ी क्षेत्र में कई टन यूरेनियम मिलने की उम्मीद है. पहाड़ी पर जीएसआई की टीम तीन स्थानों पर सैंपल के लिए खुदाई करवा रही है. यूरेनियम कितनी गहराई पर है इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की टीम लगी हुई है."

सोनभद्र के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आईएएनएस को बताया "सर्वे टीम को सोना दो पहाड़ियों में मिला है. यूरेनियम का सर्वे चल रहा है. कुदरी पहाड़ी क्षेत्र में एरियल सर्वे चल रहा है. अभी इस मामले में वृहद जानकारी दी जाएगी. वहां पर यूरेनियम मिलने का अनुमान लगाया गया है."

यह भी पढ़ें : गुजरात में जो हुआ, उसे याद रखें, BJP पार्षद ने वारिस पठान के भड़काऊ बयान का दिया जवाब

कितना यूरेनियम मिलेगा, यह तय नहीं

वरिष्ठ खनन अधिकारी के. के. राय ने बताया, "जीएसआई की टीम लंबे समय से यहां काम कर रही है. सर्वे के बाद ही पता चलेगा कौन सी धातु है. यूरेनियम के भंडार का भी अनुमान है, इसके लिए कुछ अन्य टीमें खोज में लगी हैं. यूरेनियम का कुछ अंश मिला होगा, तभी सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है. अभी यह नहीं बताया जा सकता है कितना यूरेनियम मिल सकता है. पूर्णतया सर्वे के बाद ही पता चलेगा."

लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो़ ध्रुवसेन ने बताया, "प्राकृतिक अवस्था में मिलने वाले खनिज पदार्थ, जिनमें कोई धातु आदि महत्वपूर्ण तत्व हों, अयस्क कहलाते हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के अयस्क की गुणवत्ता भिन्न होती है. खुदाई के दौरान मिलने वाला यूरेनियम कितना निकलेगा यह उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करेगा."

यह भी पढ़ें : 80 किलोमीटर दूर चल कर आई लाश, जानें क्या है पूरा माजरा

जहां यूरेनियम अधिक, वहां समृद्धि ज्‍यादा

उन्होंने बताया, "सोनभद्र के पहाड़ियों में यूरेनियम मिलता है. लेकिन उसका कंस्ट्रेशन कितना है यह जानना जरूरी है. यूरेनियम जिस देश में होता है, वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होता है. ऊर्जा की खपत जिस देश में ज्यादा होती है, उसे विकासित माना जाता है. इसीलिए पेट्रोलियम पदार्थ के अलावा अन्य श्रोत पर ध्यान दिया जा रहा है. अगर यूरेनियम अधिक मात्रा में मिल गया, तो इससे देश बहुत मजबूत होगा."

Source : IANS

Sonbhadra Gold Uttar Pradesh Survey Urenium
      
Advertisment