/newsnation/media/media_files/2024/12/19/nxFSSmMlhdjOPqH2qwQG.jpg)
dead body gaziabad Photograph: (प्रतीकात्मक)
UP Crime: इन दिनों देशभर में बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष का मामला गर्माया हुआ है. इस बीच कई पुरुष सामने आ रहे हैं और अपने साथ हो रही प्रताड़ना को साझा कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में एक प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की बेवफाई को देखकर अपनी जान ही दे दी. मरने से पहले प्रेमी ने अपने 6 साल के रिश्ते की सच्चाई को बताया और उसके हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यह घटना यूपी के गाजियाबाद की है.
गर्लफ्रेंड के धोखे के बाद प्रेमी ने दी जान
गाजियाबाद के रहने वाले करन ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी. इतना ही नहीं आत्महत्या से पहले करन ने अपने फोन में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और अपनी मौत की सच्चाई बताई. करन की आत्महत्या के बाद उसके भाई दीपक चौधरी ने हत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से उनका भाई लापता था. उन्होंने अपने भाई को कई बार कॉल भी किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें- सुहागरात पर गहने की जगह दुल्हन ने कर दी गांजे और बीयर की डिमांड, फिर हुआ कुछ ऐसा
6 साल तक प्रेमी का करती रही इस्तेमाल
करन नोएडा सेक्टर 62 में नौकरी करता था. वह पिछले 6 साल से पूनम आर्या नाम की लड़की को डेट कर रहा था. इस दौरान लड़की ने उससे कई बार पैसे और चीजों की डिमांड की. वह उसकी जरूरतें पूरी करता था. इस बीच लड़की ने उसे छोड़ दिया और फिर दूसरा ब्वॉयफ्रेंड बना लिया. पिछले कुछ दिनों से लड़की का नया प्रेमी, पिता और जीजा करन को धमकी देते थे और उसे पूनम से दूर रहने के लिए कहने लगे.
मरने से पहले वीडियो बनाकर करन ने बताया सच
6 साल तक पूनम की हर डिमांड पूरी करने के बाद जब उसे प्यार में धोखा मिला तो करन यह बर्दाश्त नहीं कर सका और फिर उसने अपनी जान दे दी. सुसाइड से पहले करन ने एक वीडियो बनाकर बताया कि कैसे गर्लफ्रेंड पूनम और उसके परिवारवालों ने उसे प्रताड़ित किया. साथ ही उसने इंसाफ की गुहार लगाते हुए जान दे दी. गर्लफ्रेंड द्वारा बार-बार पैसों की डिमांड करने और उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के सबूत भी करन ने दिए. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.