आगरा: यूपी सीएम योगी ने की तूफान में घायल मरीजों से मुलाकात, करेंगे प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

तूफान और इससे हुए भारी नुकसान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक का चुनावी दौरा बीच में छोड़कर शुक्रवार की देर रात ही आगरा पहुंच गए।

तूफान और इससे हुए भारी नुकसान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक का चुनावी दौरा बीच में छोड़कर शुक्रवार की देर रात ही आगरा पहुंच गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आगरा: यूपी सीएम योगी ने की तूफान में घायल मरीजों से मुलाकात, करेंगे प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश में आए तूफान और इससे हुए भारी नुकसान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक का चुनावी दौरा बीच में छोड़कर शुक्रवार की देर रात ही आगरा पहुंच गए।

Advertisment

शनिवार सुबह सीएम योगी ने तूफान में घायल हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 21 मरीजों के हाल-चाल लिये। यहां से वे खेरागढ़ के बुडेरा का हवाई सर्वे करने के बाद शाहवेद, फतेहाबाद में जाएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विशेष वायुयान से शुक्रवार की रात 9:37 बजे हुबली एयरपोर्ट कर्नाटक से चलकर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि बुधवार देर रात आए तूफान में प्रदेश में 73 लोगों की मौत हो गई। वहीं 91 लोग घायल हैं, जबकि 130 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हो गई है। इस आंधी-तूफान में सबसे ज्यादा प्रभावित जनपद आगरा रहा, जहां 43 लोगों की मौत और 51 घायल हुए। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- कर्नाटक में ही बना लें मठ

Source : News Nation Bureau

yogi in agra
Advertisment