हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनते ही किरण तिवारी ने कहा- कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे

किरण तिवारी ने कहा कि अगर सरकार यह नहीं कर सकती है तो हत्यारों को हमको सौंप दे हम अपने ढंग से निपट लेंगे

author-image
Sushil Kumar
New Update
Kamlesh Tiwari

कमलेश तिवारी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनने के बाद किरण तिवारी ने कहा कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे, न दे पाए तो हमें सौंप दे. किरण तिवारी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि वह कमलेश तिवारी के सपनों को हर कीमत पर पूरा करेंगी. उन्होंने कहा, "हत्यारों को जेल में रखकर मेहमाननवाजी करने के बजाय जल्द से जल्द फांसी दें. अगर सरकार यह नहीं कर सकती है तो हत्यारों को हमको सौंप दे हम अपने ढंग से निपट लेंगे."

Advertisment

यह भी पढ़ें- बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले सीएम फडणवीस, अगले 5 साल हमारी सरकार 

उन्होंने कहा, "मेरा मुंह बंद कराने के लिए सरकार ने हमें 15 लाख रुपये दिए. सरकार से भीख नहीं मांगी थी, उनका चेक वैसे ही रखा है. भाजपा नेता पर कोई आतंकी हमला होता है तो मैं 30 लाख रुपये अपनी तरफ से दूंगी. जिहादियों, आतंकवादियों को पकड़कर एनकाउटर करना चाहिए."किरण ने कहा, "योगी जी को हमने बुलाया, नहीं आए, लेकिन हिंदूवादी नेता मरा तो मिलने नहीं आए. उल्टा उन्होंने हमें बुलवाया. पार्क में मूर्ति लगवाई जाए और पार्क उनके नाम किया जाए लेकिन वो नहीं माने."

यह भी पढ़ें- दिवाली 2019: दिवाली पर भूल से भी ना लाएं लक्ष्मी-गणेश की ये मूर्ति, बनी रहेगी आर्थिक तंगी

तिवारी ने कहा कि हत्याकांड से जुड़े कई सवालों के जवाब अब भी मिलना बाकी है. पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही हुई है. उनके खिलाफ क्या करवाई की गई है. इन लोगों को अरेस्ट नहीं किया गया था, उन्होंने आत्म समपर्ण किया है. किरण ने कहा, "हमने एनआइए की जांच मांगी थी, जितने आरोपी थे उन्हें सजा दी जाए. प्रशासन और शासन की कमी थी कि उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दी. नाका थाना और सरकार सुरक्षा नहीं दे रही थी. एक दिन पहले भी सुरक्षा मांगी थी."

Kiran tiwari Kamlesh Tiwari Murder Case hindu samaj party Kamlesh Tiwari Murder
      
Advertisment