प्रदूषण फैलाने पर प्रशासन सख्त, उद्योग और किसानों पर लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना

खेतों में फसली अवशेष जलाने पर 35 किसानों पर भी 2,500-2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया

खेतों में फसली अवशेष जलाने पर 35 किसानों पर भी 2,500-2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रदूषण फैलाने पर प्रशासन सख्त, उद्योग और किसानों पर लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

प्रदूषण को लेकर बढ़ती चिंता के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाया गया. दोनों जिलों के प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग और फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के खिलाफ अभियान चलाया और जुर्माना लगाया. इन पर कुल मिलाकर 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह बताया. शामली जिलाधिकारी अखिलेश ने कहा कि शनिवार को निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने को लेकर चीनी मिल पर 6,000 रुपये, इस्पात कारखाने पर 7,500 रुपये तथा जे एस जैन एग्रो इंडस्ट्रीज पर 87,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Advertisment

उन्होंने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि खेतों में फसली अवशेष जलाने पर 35 किसानों पर भी 2,500-2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा पड़ोसी जिला मुजफ्फरनगर में भी प्लास्टिक जलाने को लेकर एक विनिर्माण इकाई पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 12 इकाइयों को नोटिस जारी किये गये. अधिकारियों के अनुसार प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Source : Bhasha

Farmer Fine Polution
Advertisment