कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में बागी बिधायक अदिति सिंह ने बनाई जगह

हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेताओं ने मना कर दिया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सूची अदिति सिंह द्वारा 2 अक्टूबर को 36 घंटे तक चली विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले तैयार की गई थी.

हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेताओं ने मना कर दिया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सूची अदिति सिंह द्वारा 2 अक्टूबर को 36 घंटे तक चली विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले तैयार की गई थी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में बागी बिधायक अदिति सिंह ने बनाई जगह

कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश के विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पार्टी के व्हीप को चुनौती देने वाली कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह को आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. हालांकि इस बारे में टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेताओं ने मना कर दिया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सूची अदिति सिंह द्वारा 2 अक्टूबर को 36 घंटे तक चली विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले तैयार की गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- घर की खिड़की तोड़ घुसे तीन दरिंदों ने परिवार को बंधक बना किया महिला से दुष्कर्म

वहीं एक कांग्रेसी नेता ने कहा, "सूची जारी हो चुकी है और किसी ने भी उसे जांचने की आवश्यकता नहीं समझी." आदिति सिंह, जिन्हें शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया था उन्होंने शनिवार को कहा था कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

हालांकि आदिति द्वारा जवाब देने की समयसीमा रविवार को खत्म हो चुकी है. वहीं, कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया था.

Source : News Nation Bureau

congress Aditi Singh rahul gandhi
Advertisment