/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/23/adg-57.jpg)
Adg meerut zpone prashant kumar
उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में कितनी कामयाब हुई है इसकी जानकारी मेरठ जोन के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया. एडीजी जोन प्रशांत कुमार के मुताबिक, पिछले हफ्ते में 29 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, 1 बदमाश मारा गया है जबकि 24 घायल हुए हैं. इसके साथ ही हमारे 4 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.'
Additional Director General of Uttar Pradesh Police (Meerut Zone) Prashant Kumar: In last week there have been 29 encounters in which 40 persons have been arrested, 1 miscreant has been killed while around 24 have been injured, 4 of our police personnel have also been injured. pic.twitter.com/3fRaaOfkMt
— ANI UP (@ANINewsUP) June 23, 2019
बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराध पर लगाम लगाने में नाकामयाब रहे पुलिस अमला को फटकार लगाई थी. जिसके बाद डीजीपी ने आदेश दिया कि जिले में रोजाना 60 मिनट तक अफसर समेत पुलिसकर्मी मार्च करेंगे.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान टेंट हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इसके साथ ही 17 जून को सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के लिए ये फरमान भी जारी किया कि सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारियों को अपने दफ्तर में बैठना होगा. इन समय में पुलिस अधिकारी आम जनता की शिकायत सुनेंगे और उसे दूर करने की दिशा में काम करेंगे.