logo-image

यूपी के मेरठ जोन में अपराधियों पर लगाम, एक सप्ताह में 29 एनकाउंटर और 40 लोग गिरफ्तार

एडीजी जोन प्रशांत कुमार के मुताबिक, पिछले हफ्ते में 29 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Updated on: 23 Jun 2019, 08:50 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में कितनी कामयाब हुई है इसकी जानकारी मेरठ जोन के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया. एडीजी जोन प्रशांत कुमार के मुताबिक, पिछले हफ्ते में 29 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, 1 बदमाश मारा गया है जबकि 24 घायल हुए हैं. इसके साथ ही हमारे 4 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.'

बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराध पर लगाम लगाने में नाकामयाब रहे पुलिस अमला को फटकार लगाई थी. जिसके बाद डीजीपी ने आदेश दिया कि जिले में रोजाना 60 मिनट तक अफसर समेत पुलिसकर्मी मार्च करेंगे.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान टेंट हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

इसके साथ ही 17 जून को सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के लिए ये फरमान भी जारी किया कि सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारियों को अपने दफ्तर में बैठना होगा. इन समय में पुलिस अधिकारी आम जनता की शिकायत सुनेंगे और उसे दूर करने की दिशा में काम करेंगे.