उन्नाव रेप केस: ADG ने बताया कि क्यों रेप पीड़िता के साथ नहीं गया गनर

रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में जहां एक ओर राजनीति शुरु हो गई है वहीं पुलिस व्यवस्था भी हलचल में है. एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णा ने प्रेस कान्फ्रेंस करके महत्वपूर्ण जानकारी दी.

रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में जहां एक ओर राजनीति शुरु हो गई है वहीं पुलिस व्यवस्था भी हलचल में है. एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णा ने प्रेस कान्फ्रेंस करके महत्वपूर्ण जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उन्नाव रेप केस: ADG ने बताया कि क्यों रेप पीड़िता के साथ नहीं गया गनर

कुलदीप सेंगर (फाइल फोटो)

रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में जहां एक ओर राजनीति शुरु हो गई है वहीं पुलिस व्यवस्था भी हलचल में है. इस मामले में एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रक मालिक और ट्रक ड्राईवर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है.

Advertisment

जिससे यह पताया लगाया जाएगा कि क्या कोई साजिश रची गई थी. रेप पीड़िता को 10 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा मिली हुई है. रविवार को रेप पीड़िता की कार में चार लोग थे, एक व्यक्ति को उन्हें रायबरेली से कार में बिठाना था. कार में जगह न होने से पीड़िता ने कार में गनर को नहीं बैठाया था.

इस लिंक से पाइए उन्नाव रेप केस के सभी लाइव और लेटेस्ट अपडेट

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ Z और Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में वाहन मिलता है. इस वजह से गनर पीड़िता के साथ नहीं जा सका. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता के इलाज का खर्चा प्रशासन उठा रहा है. पीड़िता के चाचा जो रायबरेली जेल में बंद हैं उनकी तहरीर पर रायबरेली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पीड़िता के चाचा ने इस एक्सीडेंट की सीबीआई जांच की मांग की है. इस एक्सीडेंट में मारी गईं एक मृतका पुष्पा सिंह रेप मामले की गवाह थीं. पीड़िता स्वयं भी CBI के सामने इस मामले में गवाह है. सामने से आ रहे ट्रक से पीड़िता की कार टकराई थी. एक्सीडेंट साइट की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस पर मायावती ने जताई षडयंत्र की आशंका, कहा...

एक्सीडेंट साइट का रिक्रिएशन करवाया जा रहा है. ट्रक के मालिक ने नंबक छिपाया था. उसने ऐसा क्यों किया इसकी जांच हो रही है. फिलहाल ट्रक मालिक के मुताबिक उसने फाइनेंस पर ट्रक ले रखा है. फाइनेंसर उसे परेशान न करें इसके लिए उसने ट्रक का नंबर छिपाया था.

आपको बता दें कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी. तभी उसकी गाड़ी को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई वहीं पीड़िता समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

यह भी पढ़ें- 'योगी को मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया' अमित शाह ने बताई ये वजह 

इस मामले में पीड़िता की मां ने रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सेंगर ने ही गाड़ी का एक्सीडेंट करवाया है. पीड़िता से कांग्रेस और सपा का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर चुका है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी पीड़िता से मिलेंगे.

HIGHLIGHTS

  • ट्रक मालिक और ड्राइवर की निकाली जा रही है कॉल डिटेल
  • जेल में बंद चाचा की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा
  • एक्सीडेंट का रिक्रिएशन करवाकर की जाएगी जांच
BJP Accident up-police Murder Kuldeep Singh Sengar Unnao rape case Unnao Rape Survivor Car Accident Case
Advertisment