उत्तर प्रदेश में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खरीदी 25 बीघा जमीन, जानिए कितनी है कीमत

अमिताभ बच्चन के पास पहले से काकोरी में 33 बीघा जमीन है.

अमिताभ बच्चन के पास पहले से काकोरी में 33 बीघा जमीन है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खरीदी 25 बीघा जमीन, जानिए कितनी है कीमत

अमिताभ बच्चन ने काकोरी में 25 बीघा जमीन खरीदी है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने काकोरी में 25 बीघा जमीन खरीदी है. किसान पथ के पास स्थित इस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है. अमिताभ बच्चन के पास पहले से काकोरी में 33 बीघा जमीन है. किसान पथ नया बन रहा है और इसके आसपास जमीनों की कीमत काकोरी क्षेत्र में सबसे अधिक है. साथ ही आने वाले समय मे किसान पथ के आसपास स्थित जमीनों की कीमत कई गुना और बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल अधिकारी इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि रजिस्ट्री हो चुकी है. दाखिल खारिज अभी नहीं हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हुए बिग बी, शेयर की पापा से जुड़ी ये पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने यह जमीन चौधरी खेड़ा में 14.50 करोड़ रुपए में खरीदी है. उनके पास चौधरी खेड़ा और मुज्जफरपुर पलियाकलां में पहले से जमीनें हैं.बॉलीवुड की पसन्द बन रहा लखनऊ फिल्मी सितारों को अवध की जमीन पसन्द आ रही है.

कुछ समय पहले फिल्म स्टार गोविंदा भी यहां जमीन देखने आए थे. सौदा पटा नहीं लेकिन जाते जाते यह वादा जरूर कर गए कि लखनऊ में आज नहीं तो कल जमीन जरूर खरीदेंगे. इसके अलावा एक अदाकारा ने भी लखनऊ में जमीन खरीदने की इच्छा जताई थी.

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan purchased 25 acres of land
Advertisment