यूपी में क्वारंटीन खत्म होते ही जमातियों पर एक्शन, 17 को भेजा जेल

क्वारंटीन खत्म होते ही उत्तर प्रदेश में जमातियों पर एक्शन शुरू हो गया है. 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर जेल भेज दिया गया.

क्वारंटीन खत्म होते ही उत्तर प्रदेश में जमातियों पर एक्शन शुरू हो गया है. 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर जेल भेज दिया गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. इनमें अधिकांश केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. निजामुद्दीन मरकज से निकले लोगों को पुलिस ने क्वारंटीन कर दिया था. इनमें कुछ विदेशी शामिल थे. अब क्वारंटीन खत्म होने के बाद इस पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. बहराइच में विदेशी तबलीगी जमातियों को पासपोर्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः आगरा में कोरोना के 12 नए मामले, सभी एक निजी अस्पताल में हुए संक्रमित

जमात में शामिल होने आए लोगों में विदेशी भी शामिल थे. निजामुद्दीन मरकज के बाद यह जमाती देश के विभिन्न हिस्सों में चले गए थे. बहराइच में क्वारनटीन खत्म होते ही इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है. बहराइच पुलिस ने शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था. इसके बाद इन लोगों को क्वारंटीन में रखा गया था.

यह भी पढ़ेंः पटना के पीएमसीएच से कोरोना संदिग्ध फरार, कहीं आपके इलाके में तो नहीं...

17 विदेशी भेजे जेल
क्वारंटीन खत्म होने के बाद पुलिस ने 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इनमें से 17 विदेशियों को जेल भेज दिया गया. इन सभी के खिलाफ बहराइच की नगर कोतवाली में धारा 269, 270, 271, 188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मामला दर्ज है.

Source : News State

corona-virus Quarantine tabligi jamaat
      
Advertisment