Advertisment

UP में जमातियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, क्वारंटाइन के बाद 97 विदेशी नागरिकों को भेजा जेल

पुलिस ने अब तक ऐसे 200 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस ने तबलीगी जमातियों (Tabligi Jamaat) के खिलाफ और भी सख्ती तेज कर दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Virus) के बीच पुलिस ने जमातियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जमात में शामिल होकर आए विदेशी नागरिकों और अन्य जमातियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस ने अब तक ऐसे 200 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. क्वारंटाइन किए जाने के बाद अब तक 97 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जिनके लिए आगे की राह और भी मुश्किल होगी. निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए 92 से अधिक जमातियों को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में कैंटर की टक्कर से सिपाही की मौत, चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर

पुलिस ने 200 लोगों को किया गिरफ्तार

इन जमातियों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने विदेशी जमातियों को शरण और मदद की थी. लखनऊ पुलिस ने अब तक सबसे अधिक 23 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया है. बहराइच में 11 अप्रैल को 17 विदेशी तब्लीगी जमातियों को जेल भेजा गया था. इसके बाद लखनऊ में 23, बुलंदशहर में 16, जौनपुर में 14, भदोही में 11 व प्रयागराज में 16 विदेशी जामातियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- रिपोर्ट में 60 वर्षीय पुरुष प्रेग्नेंट, सुनते ही परिजनों के उड़े होश, एक लैब में कराया था टेस्ट

दो अभियुक्तों को गाड़ी सहित गिरफ्तार 

थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा लाक-डाउन का उल्लंघन कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया है. थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा डीएनडी बैरियर पर दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी जायलो को रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर जानबूझकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया तथा बैरियर को तोड़ते हुए भाग गया.

Police tabligi jamaat lockdown Uttar Pradesh up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment