UP में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड फेंका गया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता पर रविवार को एसिड से हमला किया गया. पीड़िता और उसके परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी का एक रिश्तेदार उन पर समझौते के लिए दबाव बना रहा था और जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो उस पर एसिड से हमला किया गया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Acid Attack

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता पर रविवार को एसिड से हमला किया गया. पीड़िता और उसके परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी का एक रिश्तेदार उन पर समझौते के लिए दबाव बना रहा था और जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो उस पर एसिड से हमला किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जूता कांड वाले पूर्व BJP सांसद शरद त्रिपाठी का CM योगी पर तंज, कह डाली ये बात

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने लड़की के पैरों पर तेजाब फेंका और कहा कि अगली बार, उसके चेहरे पर फेंकेंगे. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाबूगढ़ पुलिस थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने कहा कि नाबालिग के साथ जून 2019 में कथित रूप से दुष्कर्म किया गया था.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी की

पुलिस ने मामले में दिलशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एसिड अटैक लड़की के परिवार और पड़ोसियों के बीच विवाद का परिणाम था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Source : IANS

Acid Attack Rape Victim uttar-pradesh-news
      
Advertisment