हमीरपुर की जेल से बुधवार को कैदियों के भाग जाने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने चार कैदियों को पकड़ लिया, लेकिन कुछ ही देर में एक कैदी की लाश बेतवा नदी में मिलने से प्रशासन सकते में आ गया।
जानकारी के मुताबिक, बीती शाम को करीब 6 कैदी जेल से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और कुछ ही देर में चार कैदियों को पकड़ भी लिया। उनके पास से रायफल भी बरामद हुई है। इसी दौरान खबर मिली कि एक कैदी की लाश बेतवा नदी में मिली है।
मृतक कैदी का नाम राघवेंद्र है, वो जालौन का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि वह लूट के आरोप में जेल में बंद था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
Source : News Nation Bureau