Lucknow Crime News: इनामी अपराधी गुरुसेवक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. यह मुठभेड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई. आरोपी दो कैब चालकों की हत्या कर चुका था
Lucknow Crime News: लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी में कैब चालक की हत्या कर लूट करने वाला एक लाख का इनामी अपराधी गुरुसेवक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. यह मुठभेड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई. आरोपी पिछले एक सप्ताह में दो कैब चालकों की हत्या कर चुका था, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, लखनऊ की क्राइम ब्रांच और पारा थाना पुलिस रविवार रात आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास सर्विस लेन पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही आरोपी गुरुसेवक ने फायरिंग शुरू कर दी. उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके से पुलिस को एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं.
पिछले सप्ताह 2 कैब चालकों की हुई थी हत्या
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुरुसेवक और उसके गिरोह ने पिछले सप्ताह दो कैब चालकों की हत्या कर लूटपाट की थी. हाल ही में लखनऊ के चालक योगेश पाल की हत्या के मामले में गुरुसेवक की तलाश की जा रही थी. वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी धरपकड़ में जुटी थी और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
मामले पर डीसीपी का बयान
डीसीपी पश्चिम लखनऊ ने मीडिया को बताया कि यह वही आरोपी है जिसने साथी अपराधियों के साथ मिलकर राजधानी में लगातार दो हत्याएं की थीं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी. रविवार रात उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान ही मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बताया कि गुरुसेवक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय गैंग का सदस्य था. उस पर हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने के कई केस दर्ज थे.
फिलहाल, पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद राजधानी में अपराधियों के हौसले जरूर पस्त होंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में बोर हो रहा था बेटा, तो बोरियत दूर करने के लिए मां को मार डाला, थाने में किया सरेंडर