उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में सड़क हादसे में दंपति की मौत

एसपी (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि गंगोह निवासी सोनल (26) अपनी पत्नी सदीपा (23) के साथ बाइक से नानौता आ रहे थे कि तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गये.

एसपी (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि गंगोह निवासी सोनल (26) अपनी पत्नी सदीपा (23) के साथ बाइक से नानौता आ रहे थे कि तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गये.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में सड़क हादसे में दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की घटना

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई. एसपी (देहात) विधा सागर मिश्रा ने बताया कि गंगोह निवासी सोनल (26) अपनी पत्नी सदीपा (23) के साथ बाइक से नानौता आ रहे थे कि तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गये.

Advertisment

उन्होंने बताया कि इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-उज्जैन में कार-मेटाडोर की टक्कर में 5 लोगों की हुई मौत, तीन घायल

वहीं इसी महीने की 19 तारीख को यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एम्बुलेंस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे सहित कुल सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए थे.

बताया गया "एक एम्बुलेंस मंगलवार तड़के कुछ मरीजों को लेकर दिल्ली से आगरा जा रही थी. तभी, चालक को संभवत: झपकी आ गई और एम्बुलेंस आगरा से दिल्ली की ओर जा रही कार से जा टकराई." इस दुर्घटना में एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आगरा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Source : PTI

Accident Uttar Pradesh Road Accident Saharanpur District Nanauta Police Station Area
Advertisment