/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/30/lotus-boulevard-society-fire-98.jpg)
Lotus Boulevard Society Fire( Photo Credit : Twitter )
Lotus Boulevard Society Fire: प्रचंड गर्मी के बीच देशभर के कई इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटनाओं ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश की नोएडा सिटी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एनसीआर का हिस्सा रहे नोएडा की सेक्टर 100 स्थित हाईराइज सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया. यहां गुरुवार सुबह अचानक एक फ्लैट के बाहर लगा एयर कंडीशनर फट गया. यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज से ही पूरी सोसायटी हिल गई. इस धमाके के बाद फ्लैट में आग लग गई और इस आग की चपेट में कई फ्लैट आ गए.
लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक एसी फटने की ये घटना सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में हुई है. यहां पर एक फ्लैट में अचानक एसी में जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद फ्लैट में आग लग गई. इस आग ने अपने ऊपर और आस-पास के फ्लैटों को भी चपेट में ले लिया. आग लगने की वजह से सोसायटी में अफरा तफरी मच गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out at Lotus Boulevard Society in Noida's Sector 100.
(Video Source: Local resident) pic.twitter.com/d3tU4Y4hHx
— ANI (@ANI) May 30, 2024
यह भी पढ़ें - Heat Wave Attack: प्रचंड गर्मी के पीछे क्या है वजह, IMD ने खोला राज, जानें क्या है पाकिस्तान का कनेक्शन
लोग फ्लैट छोड़कर भागने लगे. कई और फ्लैट भी आग की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि लोगोंने इस आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
गाजियाबाद के इंद्रापुरम में भी लगी थी आग
एक दिन पहले यानी बुधवार को नोएडा से सटे गाजियाबाद स्थिति इंद्रापुरम में भी एक घर में ऐसी ही आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था. यहां भी एसी के फटने की वजह से घटना घटी थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
Source : News Nation Bureau