/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/21/barelly-rape-66.jpg)
गैंग रेप के बाद गर्भपात, हाथ में भ्रूण लेकर सास पहुंची SSP ऑफिस( Photo Credit : File Photo)
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में एक गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. हैवानियत भरे इस कृत्य के बाद गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई. गर्भपात के बाद दुष्कर्म पीड़िता की सास हाथ में भ्रूण लेकर न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया. इस घटना को देख लोग सहम गए. दरअसल, दरिंदों ने 3 महीने की गर्भवती महिला के साथ रेप किया, जिससे उसका गर्भपात हो गया. घटना उस वक्त हुई, जब महिला किसी काम से खेत में गई थी. वहीं, गांव के बदमाशों ने वहां घात लगाकर महिला पर हमला किया और उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
Source : News Nation Bureau