IND vs ENG: ऋषभ पंत बैटिंग के लिए नहीं आए, तो भी टीम इंडिया को नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट, ये है ICC का नियम
आईएसएल 2025-26 स्थगित, आईएमजी रिलायंस और एआईएफएफ के बीच वाणिज्यिक अधिकार सौदे के नवीनीकरण पर विवाद बनी वजह
बिहार SIR का ताजा आंकड़ा जारी, 74.39% मतदाताओं ने जमा किए एन्यूमरेशन फॉर्म
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 थी तीव्रता
बिहार में पेंशनधारकों को बड़ी राहत, 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन खाते में ट्रांसफर
हरियाणा : अनंगपुर गांव को बचाने की लड़ाई को केजरीवाल का समर्थन, 13 जुलाई को महापंचायत में 'आप’ भेजेगी प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली में 27 साल बाद मिले मौके के बावजूद नकारा निकली बीजेपी सरकार : सौरभ भारद्वाज
पीएम मोदी को लेकर भगवंत मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, मनोचिकित्सक से लें सलाह : अनिल विज
देवकीनंदन ठाकुर के सान्निध्य में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का संकल्प

अभिजीत मर्डर केसः मां ने ही ले ली बेटे की जान, उप्र विधान परिषद के सभापति का बेटा था अभीजीत

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति और सपा नेता रमेश यादव के बेटे अभिजीत को उसकी ही मां ने मार डाला. घटना शनिवार रात की है. अभिजीत मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया. पुलिस ने विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे के क़त्ल के आरोप में अभिजीत की मां मीरा यादव को गिरफ्तार किया है.

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति और सपा नेता रमेश यादव के बेटे अभिजीत को उसकी ही मां ने मार डाला. घटना शनिवार रात की है. अभिजीत मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया. पुलिस ने विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे के क़त्ल के आरोप में अभिजीत की मां मीरा यादव को गिरफ्तार किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अभिजीत मर्डर केसः मां ने ही ले ली बेटे की जान, उप्र विधान परिषद के सभापति का बेटा था अभीजीत

मां मीरा यादव और अभीजीत का फाइल फोटो

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति और सपा नेता रमेश यादव के बेटे अभिजीत को उसकी ही मां ने मार डाला. घटना शनिवार रात की है. अभिजीत मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया. पुलिस ने विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे के क़त्ल के आरोप में अभिजीत की मां मीरा यादव को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में अभिजीत की मां और रमेश यादव की दूसरी पत्नी मीरा यादव ने अपना जूर्म भी कबूल कर लिया है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः दीपावली से पहले रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, 5 फेरों में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

पुलिस को दिए बयान में मीरा यादव ने कहा कि अभिजीत ने शनिवार की रात शराब के लिए पैसे मांगे. पैसा नहीं देने पर उसका अभिजीत से विवाद हो गया. इस दौरान अभिजीत ने उसे गालियां दी और मारपीट की. हाथापाई के दौरान ही अभिजीत की गला दबाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें ः कोहली ने 'विराट' शतक के साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

बता दें रविवार को सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत का शव संदिग्ध हालात में घर से मिला था.परिवार वाले इसे सामान्य मौत बता रहे थे, लेकिन मीरा यादव के बार-बार बयान बदलने से पुलिस की शक की सुई मीरा पर अटक गई.पुलिस ने मीरा को अपनी कस्‍टडी में लिया और थोड़ी सी सख्‍ती दिखाई तो वह टूट गई. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड में मीरा यादव के साथ कोई और तो नहीं था, क्योंकि अकेले मीरा यादव अभिजीत की गला दबाकर हत्या तो नहीं कर सकती है.

Source : News Nation Bureau

UP Chairman SP Legislative Council सपा नेता रमेश यादव Abhijit Murder Case Ramnaresh Yadav उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद सभापति अभिजीत
      
Advertisment