AAP ने पूर्वांचल में चुनावी बयार को अपने पक्ष में समेटने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। उसने अपने र्शीष नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में बस्ती और खलीलाबाद में प्रत्याशियों के रोड शो के लिए मैदान में उतार दिया है। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को होने वाले रोड-शो की लखनऊ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बस्ती के रुधौली में प्रत्याशी पुष्कर आदित्य के समर्थन में रोड-शो में शामिल होंगे। जनता से वोट मांगेगे और उत्तर प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए एक बार आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे।
सभाजीत सिंह ने बताया कि दूसरी तरफ राज सभा सांसद संजय सिंह कल संत कबीर नगर के खलीलाबाद में रोड शो करेंगे। वो खलीलाबाद में AAP प्रत्याशी सुबोध यादव के पक्ष में जनता से वोट मांगेगे। सभाजीत सिंह ने बताया कि विधायक अमानत उल्ला, विधायक भावना गौड़, विधायक कुलदीप कुमार खलीलाबाद में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इनके अलावा विधायक हाजी यूनुस, विधायक रोहित मेहरोलिय रुधौली में प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं।
सभाजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने जनता से संवाद करते हुए उनको बताएंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वो जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। बकाये बिजली के बिल माफ करेंगे। 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों की बिजली बिलकुल माफ कर देंगे। नौजवानों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और दस लाख सरकारी नौकरी हर साल देंगे। माताओं बहनों के लिए एक हजार रुपये हर महीने देंगे। शिक्षा मुफ्त, इलाज मफ्त, माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त करेंगे। जनता से यी कहेंगे कि दिल्ली का जो केजरीवाल मॉडल है उसको उत्तर प्रदेश में उतारने का सपना लेकर आम आदमी पार्टी यूपी में आई है। जनता से आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने और आप प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील भी करेंगे।
Source : News Nation Bureau