Advertisment

अंतिम दो चरण में AAP नेताओ कार्यकर्ताओ की पूरी फौज उतारेगी AAP : सभाजीत सिंह

आम आदमी पार्टी ने खलीलाबाद संत कबीर नगर रुधौली बस्ती में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभाओ में जुटी भारी भीड़ के बाद पार्टी ने अंतिम दो चरणों के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं की फौज उतार दी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने खलीलाबाद संत कबीर नगर रुधौली बस्ती में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभाओ में जुटी भारी भीड़ के बाद पार्टी ने अंतिम दो चरणों के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं की फौज उतार दी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार का जानकारी दी कि अब विधानसभा चुनावों में बचे छठवें और सातवें चरणों की तैयारी में पार्टी के सभी शीर्ष नेता जुट गये हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सांसद संजय सिंह दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन दिल्ली के कई विधायक, पार्टी के स्टार प्रचारकों और कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को प्रचार अभियान में मजबूती से लगा दिया है और उनके कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हो गया है. कोई कमी न रह जाए चुनाव में इसको देखते हुए तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं.

सभाजीत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों जीत के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हमने जनता को 300 यूनिट बिजली देने और बकाये बिजली के बिल माफ करने का ऐलान किया है. हमारी सरकार बनने पर हम 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों की बिजली माफ करेंगे. नौजवानों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और दस लाख सरकारी नौकरी हर साल देंगे. माताओं बहनों के लिए एक हजार रुपये हर महीने देंगे.शिक्षा मुफ्त, इलाज मफ्त, माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त। यानि कि जो हमारा दिल्ली का केजरीवाल मॉडल है उसको उत्तर प्रदेश में उतारने का सपना लेकर आम आदमी पार्टी आई है.

सभाजीत सिंह ने कहा आज बीजेपी उत्तर प्रदेश में मुद्दा विहीन है. आम आदमी का बढ़ता समर्थन देखकर उनके नेता उलजलूल बयान दे रहे हैं. चुनाव के दौरान भी जिलों में महिलाओं के साथ आएदिन हो रही घटना उनके दावों को खोखला साबित कर रही है. जनता का भारतीय जनता पार्टी की सरकार से विश्वास उठ गया है. उन्होंने पांच साल तक यूपी में कोई काम नहीं किया. ऐसे में जनता का आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता रुझान यह प्रमाण दे रहा है कि यूपी को खुशहाली केवल और केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही दे सकती है.

Source : News Nation Bureau

aap aadmi party
Advertisment
Advertisment
Advertisment