/newsnation/media/media_files/2025/11/15/aap-padytra-2025-11-15-18-59-56.jpg)
आप सासंद संजय सिंह Photograph: (NN)
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ‘रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा के चौथे दिन कूरेभार से कटका तक लोगों की भारी मौजूदगी ने अभियान को नई रफ्तार दी. हर गांव और हर बाजार में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया. युवाओं, आशा बहुओं और आम नागरिकों की बड़ी संख्या इस दौरान यात्रा से जुड़ती दिखी.
युवाओं ने रोजगार की मांग रखी
कूरेभार में स्थानीय युवाओं ने आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर रोजगार से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने की बात कही. वहीं पटना चौराहे पर पिंकू सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास आशा बहुओं ने अपने मानदेय से जुड़ी समस्याएं सांसद के सामने रखीं.
गांव–गांव में मिला समर्थन
कूरेभार बाज़ार, गुफ्तारगंज, बाबूगंज और कटरा बाजार में लोगों ने पदयात्रा का गर्मजोशी से अभिवादन किया. शुक्रवार को जब यात्रा रात्रि विश्राम के लिए कूरेभार पहुंची, तो बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने इस अभियान के प्रति जनसमर्थन को और स्पष्ट कर दिया.
सुल्तानपुर पहुंचकर भावुक हुए संजय सिंह
सुल्तानपुर में सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह उनका गृह जनपद है और यहां के मुद्दे उनके लिए व्यक्तिगत हैं. उन्होंने सड़कों की खराब हालत, बिजली आपूर्ति में अनियमितता और दैनिक जीवन पर पड़ रहे प्रभावों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
आशा बहुओं की समस्याओं को उठाने का आश्वासन
पदयात्रा के दौरान आशा बहुओं ने अपना मानदेय बढ़ाने और काम की परिस्थितियों से जुड़ी परेशानियों को रखा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह उनकी आवाज़ को सड़क से संसद तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखेंगे. सुल्तानपुर के जिला अस्पताल और सीएचसी में दवाओं, जांच सुविधाओं और डॉक्टरों की कमी का मुद्दा भी पदयात्रा के दौरान प्रमुख रूप से सामने आया. राजकीय मेडिकल कॉलेज में कागज पर एक्स-रे रिपोर्ट दिए जाने की घटना को स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों के उदाहरण के तौर पर रेखांकित किया गया.
पेपर लीक और बेरोज़गारी का मुद्दा भी छाया रहा
यात्रा में शामिल युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं में लगातार रुकावटों, पेपर लीक की घटनाओं और अवसरों की कमी को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की. UPTET, पुलिस भर्ती और RO/ARO जैसी परीक्षाओं का पूरा न हो पाना युवाओं की प्रमुख चिंता के रूप में सामने आया.
जनता का बढ़ता जुड़ाव
सुल्तानपुर में वंशराज दुबे, सुरेश चंद्र, राकेश सिंह, कुलदीप यादव, रौनक सिंह, देवांश सिंह, बृजेश सिंह और रामशंकर गौतम समेत कई स्थानीय नेताओं और लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया. सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह आंदोलन जनता के हक के लिए चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us