logo-image

विवादित बयान के बाद AAP MLA सोमनाथ भारती UP में गिरफ्तार, जेल में कटेगी रात

एमपी-एमएलए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायक को बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिकी की सुनवाई 13 जनवरी के लिए टाल दी है. अब उनकी रात जेल में ही कटेगी. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी विधायक ने सोमवार को रायबरेली के सरकारी अस्पतालों का दौरा करने की योजना बनाई थी

Updated on: 11 Jan 2021, 08:14 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को विवादित बयान के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब एमपी-एमएलए कोर्ट में भारती के मामले की सुनवाई 13 जनवरी को जज पीके जयंत करेंगे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायक को बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिकी की सुनवाई 13 जनवरी के लिए टाल दी है. अब उनकी रात जेल में ही कटेगी. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी विधायक ने सोमवार को रायबरेली के सरकारी अस्पतालों का दौरा करने की योजना बनाई थी इसी दौरान उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था.

आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंके जाने के इस मामले का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि यूपी में योगी सरकार की तानाशाही अपने चरम पर है. संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब आम आदमी पार्टी ने जब उत्तर प्रदेश में अस्पताल की बदहाली और स्कूलों की स्थितियों पर सवाल उठाया तो सीएम योगी ने आप नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया, पूर्व मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.'

ये था मामला
दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को जब कुछ सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जा रहे थे, तभी उन पर किसी ने स्याही फेंक दी. अपने इस दौरे को लेकर कुछ अधिकारियों संग उनकी नोकझोंक शुरू हो गई और उसी वक्त पीछे से एक युवक आकर उन पर स्याही फेंक दी. आप नेता भारती रविवार की रात को रायबरेली पहुंचे हुए थे और सोमवार को जब वह अपने कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गेस्टहाउस से बाहर निकल रहे थे, तभी पुलिसवालों ने उनका रास्ता रोक दिया.