AAP ने योगी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- शिक्षा पर बात करना क्राइम है

आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर सोमनाथ भारती पर हुए हमले पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में शिक्षा पर बात करना अपराध है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
AAP delegation

AAP ने योगी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- शिक्षा पर बात करना क्राइम है( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी सरकार पर सोमनाथ भारती (AAP MLA Somnath Bharti) पर हुए हमले पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में शिक्षा पर बात करना अपराध है. दरअसल, जब से आप ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. तभी से आम आदमी पार्टी यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को रायबरेली दौरे के दौरान उन पर स्याही फंकी गई थी. जिसके बाद से आप योगी सरकार पर यूपी में गुंडाराज का आरोप लगया.

Advertisment

यह भी पढ़ें :बंगाल में गूंज रहा 'श्रीकृष्ण हरे हरे, भाजपा घरे घरे का नारा : केशव मौर्य

बता दे कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (AAP MLA Somnath Bharti) के ऊपर सोमवार को रायबरेली (Raebareli) में एक युवक ने उस समय काली स्याही फेंक दी, जब वो स्थानीय पुलिस से बातचीत कर रहे थे. इसके बाद आप विधायक उस युवक पर आग बबूला होते हुए  उसे मारने के लिए अपशब्द बोलते हुए दौड़ा लिया. हालांकि वह शख्स वहां से भागने में सफल रहा.

Source : News Nation Bureau

AAP MLA Somnath Bharti Somnath Bharti यूपी की योगी सरकार up-chief-minister-yogi-adityanath योगी सरकार aam aadmi party Gunda Raj आम आदमी पार्टी सोमनाथ भारती AAP MLA Education crime in Yogi Gunda Raj
      
Advertisment