सीएए विरोधी प्रदर्शन में गोलीबारी के लिए आप जिम्मेदार : केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में हाल ही में हुई गोलीबारी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में हाल ही में हुई गोलीबारी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisment

उन्होंने कहा, "इस ड्रामे और गोलीबारी के लिए आप जिम्मेदार है. गोलीबारी में कोई प्रभावित नहीं हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, यह होना नहीं चाहिए था. राजनीतिक कारणों से यह सारी योजना आप ने बनाई थी."

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतेगी. उ.प्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली चुनाव में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती जा रही है और यह देखकर आप व कांग्रेस घबरा रही हैं."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'विभाजनकारी भाषण' पर चुनाव आयोग की विपक्ष की शिकायत पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "वे शिकायत कर सकते हैं, लेकिन निर्णय चुनाव आयोग को करना है. मुख्यमंत्री योगी हमारे स्टार प्रचारक हैं और वह चुनाव प्रचार कर रहे हैं."

Source : IANS

Citizenship Amendment Act-2019
      
Advertisment