केजरीवाल की रैली यूपी की राजनीति में बदलाव का आधार बनेगी- संजय सिंह

संजय सिंह ने बताया कि यह रैली यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव का आधार बनेगी. जिन मूलभूत मुद्दों पर अब तक यूपी की सियासत में बात नहीं होती थी, जनता के वो मुद्दे केजरीवाल के मंच पर गूंजेंगे.

संजय सिंह ने बताया कि यह रैली यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव का आधार बनेगी. जिन मूलभूत मुद्दों पर अब तक यूपी की सियासत में बात नहीं होती थी, जनता के वो मुद्दे केजरीवाल के मंच पर गूंजेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Sanjay Singh

Sanjay Singh ( Photo Credit : File Photo)

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की व्‍यवस्‍था बदलो महारैली को ऐतिहासिक बनाने में आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही. शुक्रवार को रैली की तैयारी परखने के लिए प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह, पार्टी के प्रदेश के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी स्‍मृति उपवन मैदान पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. वैभव माहेश्‍वरी ने बताया कि भव्‍य मंच तैयार है, बस कुछ काम बाकी है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा. पंडाल में हजारों की संख्‍या में कुर्सियां लगाई जा रही हैं. तमाम जालियों से पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम आदमी रैली में शामिल होने के लिए बस एवं निजी वाहनों से आएंगे. भीड़ को देखते हुए कार्यकर्ताओं को रैली स्‍थल पर मास्‍क वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. जगह-जगह कोरोना संक्रमण की बाबत जागरूकता फैलाने वाले होर्डिंग भी लगाई जा रही हैं. आयोजन में कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्‍यान दिया जाएगा.

प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि यह रैली यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव का आधार बनेगी. जिन मूलभूत मुद्दों पर अब तक यूपी की सियासत में बात नहीं होती थी, जनता के वो मुद्दे केजरीवाल के मंच पर गूंजेंगे. फ्री बिजली, बकाया बिजली बिल माफ, बहन-बेटियों एवं माताओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मोहल्‍ला क्‍लीनिक, शिक्षा, हर साल 10 लाख रोजगार, प्रति माह पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्‍ता आदि मुद्दों पर केजरीवाल पार्टी की योजना आम अवाम के सामने रखेंगे.

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से जारी है. प्रदेश स्‍तर के तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों का रैली प्रभारी बनाया गया है. इनके नेतृत्‍व में उन क्षेत्रों के विधानसभा प्रभारी भी अपने समर्थकों के साथ महारैली में आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election up-election AAP aam adami parti arvind kejriwal
Advertisment