आम आदमी पार्टी की रैली और सभाएं स्थगित- सभाजीत सिंह

पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) सहित दूसरे कई नेताओं को शामिल होना था. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह कदम उठाया गया है.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) सहित दूसरे कई नेताओं को शामिल होना था. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह कदम उठाया गया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Sabhajeet Singh

Sabhajeet Singh ( Photo Credit : Twitter- @SabhajeetAAP)

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह (Sabhajit Singh) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बनारस में 8 जनवरी, 9 जनवरी साहिबाबाद गाजियाबाद, 10 जनवरी को जीवन नोएडा प्रस्तावित आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारंटी जनसभा (Kejriwal Guarantee Jansabha) स्थगित कर दी गई है. इन जनसभा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) सहित दूसरे कई नेताओं को शामिल होना था. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह कदम उठाया गया है.

Advertisment

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित बड़ी रैलियों एवं जनसभाओं को कोरोना महामारी को देखते हुए टाल दिया है. फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक पार्टी की ओर से कोई बड़ी रैली या जनसभा आयोजित नहीं की जाएगी. लेकिन पार्टी वर्चुल जनसभाएं करेगी इसी क्रम में 8 जनवरी को बनारस में केजरीवाल गारंटी जनसभा होगी जिसे प्रदेश प्रभारी संजय सिंह संबोधित करेंगे.

आम आदमी पार्टी (Aam Adami Parti) के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम पर जोर देंगे. सभाजीत सिंह ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पर्याप्त सजगता एवं सतर्कता बरतने की अपील की है.

Source : News Nation Bureau

aam adami parti arvind kejriwal AAP
Advertisment