इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

यूपी में तेजी से संगठन का विस्तार कर रही आम आदमी पार्टी : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय गोमतीनगर में प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और इंजीनियर इमरान लतीफ मौजूद रहे.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय गोमतीनगर में प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और इंजीनियर इमरान लतीफ मौजूद रहे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
sanjay singh

संजय सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय गोमतीनगर में प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और इंजीनियर इमरान लतीफ मौजूद रहे. संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संगठन का विस्तार तेजी से चल रहा है. 7 हजार वार्ड के प्रभारी बन चुके हैं. तीन हजार वार्ड कमेटी बन चुकी हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला प्रभारी बनाने का अभियान शुरू कर रही है. 25 से 30 घर के ऊपर एक प्रभारी. माइक्रो लेविल तक आम आदमी पार्टी का संगठन जाएगा. एक एक आदमी से जुड़ सकें अपनी बात पहुंचा सकें. 

Advertisment

संजय सिंह ने कहा कि यूपी 403 सीटों का प्रदेश है. 80 लोकसभा का प्रदेश है. आबादी के हिसाब से यूरोप के बराबर है. उत्तर प्रदेश को आठ जोन में बांटकर संगठन अपना विस्तार करेगी. पश्चिमी प्रांत में अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, ब्रज प्रांत की अध्यक्ष डॉ० हृदेश चौधरी, बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ, बुंदेलखंड प्रांत के अध्यक्ष विवेक जैन, रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मो० हैदर, अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान, पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव, काशी प्रांत के अध्यक्ष के पवन तिवारी होंगे. जोनों के प्रभारी बौद्ध प्रांत के प्रभारी डा० अनुराग मिश्रा, रुहेलखंड प्रांत के प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, अयोध्या प्रांत के प्रभारी विकास पटेल, पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी अभिनव राय होंगे. उन्होंने कहा कि बाकी बचे 4 प्रांतों के प्रभारियों की घोषणा हम जल्द करेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षक प्रकोष्ठ प्रो डीएनएस यादव को अध्यक्ष, अजय गुप्ता को महासचिव और  पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एपी सिंह और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बी एन खरे बनाए गए है. 

अग्निपथ के खिलाफ यूथ विंग और छात्र संघर्ष समिति करेगी आंदोलन करेगी आप

आप सांसद संजय सिंह तीन जुलाई को नरेन्द्र मोदी की सरकार को उजागर करने का काम करेगी. भारत माता की रक्षा के साथ भारत की सेना के साथ गद्दारी है. भारत की सरकार को कमजोर करने की योजना है. हम भारतीय सेना के साथ नरेन्द्र मोदी जी की सरकार को गद्दारी नहीं करने देंगे. आम आदमी पार्टी की यूथ विंग(एवाईडब्ल्यू) और छात्र संघर्ष समित (सीवाईएसएस) आंदालन करेगी. भिक्षा मांगकर सांकेतिक रूप में आंदोलन किया जाएगा. 

तिरंगा शाखा एक जुलाई से शुरू करेगी आम आदमी पार्टी

एक जुलाई से तिरंगा शाखाओं को शुरुआत किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के लोग इस शाखा को चलाने का काम करेंगे. छह साथियों पर उसकी जिम्मेदारी है. आशुतोष सेंगर, अभिषेक सुनील, बृजलाल लोधी, सायना सिद्दीकी, जनक प्रसाद और संदीप कुमार की राज्य स्तरीय कमेटी तिरंगा शाखा के आयोजन को देखेंगी. 75 जिलों में 500 स्थानों पर शाखा होगी. एक हजार लोगों ने वेबसाइट पर तिरंगा शाखा में शामिल होने की सहमति दी है. तिरंगा शाखाएं भारत के नौजवानों के मन में राष्ट्रभक्ति का संचार करने का बड़ा काम करेगी. देश भक्ति की वैचारिक खुराक देने का बड़ा माध्यम होगा. भाईचारा पैदा करने का माध्यम होगा. तिरंगा शाखाओं के माध्यम से राज्य के तात्कालिक विषयों पर चर्चा को विस्तार देने का बड़ा माध्यम बनेगी तिरंगा शाखाएं.

Source : News Nation Bureau

AAP aam aadmi party Sanjay Singh
      
Advertisment