आगरा में बीच रास्ते में युवक की गोली मारकर हत्या, बताई जा रही है ये वजह

पूरी घटना आगरा के खंदौली थाना इलाके के उस्मानपुर गांव की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
आगरा में बीच रास्ते में युवक की गोली मारकर हत्या, बताई जा रही है ये वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर

ताजनगरी आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सरेराह दिनदहाड़े एक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उप्र : ईद के मौके पर मंदिर का लाउडस्पीकर बंद करने को लेकर हिंसा, मूर्तियां तोड़ी, पुजारी को पीटा

दरअसल, पूरी घटना आगरा के खंदौली थाना इलाके के उस्मानपुर गांव की है. जहां पर 25 वर्षीय युवक खलबली रास्ते में जा रहा था, तभी अचानक बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं. जिससे खलबली की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हत्या की खबर युवक के परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया. मृतक खलबली की बहन की बारात 20 जून को आनी थी.

यह भी पढ़ें- यूपी में सपा कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश भी बताई जा रही है. क्योंकि खलबली पर खुद पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. इसी के चलते अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं खलबली की हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

यह वीडियो देखें-  

agra Agra News Uttar Pradesh Agra Murder agra police crime news today Uttar Pradesh police
      
Advertisment