यूपी के हाथरस में मस्जिद के पास मिला युवक का खून से सना शव, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मोहल्ला खंदारी गढ़ी में एक मस्जिद के पास संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी के हाथरस में मस्जिद के पास मिला युवक का खून से सना शव, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मोहल्ला खंदारी गढ़ी में एक मस्जिद के पास संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का शक जताया है।

Advertisment

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी स्थित मस्जिद के बाहर खून से लथपथ युवक अमित गौतम का शव पड़ा मिला। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर एसपी समेत पुलिस बल पहुंचा और पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

और पढ़ें: कासगंज हिंसा पर DM ने पूछा, क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं?

मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात में युवक को कुछ लोग अपने साथ ले गए और हत्या कर दी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

एसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

और पढ़ें: U-19 WC में पाक को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

Source : IANS

murder in up Hathras Murder UP
      
Advertisment